भारतीय रेल ने आज (8 अक्टूबर, 2019) 246 रद्द कर रखी हैं। इन गाड़ियों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 38103 हावड़ा जं-उलुबरिया, 38312 मेचेदा-हावड़ा जं और 38410 पंसकुरा-हावड़ा जं आदि शामिल हैं। वहीं, 89 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसल की गई हैं। इन ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पुणे जं, 30312 दम दम से माजरहाट और 30416 माजरहाट से बिनयबदली आदि हैं।

IRCTC: Indian Railways ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 300 ट्रेन, यहां चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

पूरी तरह से रद्द हैं ये ट्रेनेंः