इंडियन रेलवे ने आज यानी 4 नवंबर को 215 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 2 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। आज अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने वाले हैं तो यह खबर काम की है। दरअसल, अगर आपके ट्रेन का रूट बदल गया है तो आपको कोई और रास्ता निकालना पड़ेगा या फिर टिकट रद्द कराना पड़ेगा।
इसके अलावा अगर जिस स्टेशन से ट्रेन गुजरने वाली है वहां आपका स्टेशन नहीं पड़ता है तो भी आपके लिए थोड़ी मुश्किल होगी। ऐसे में हम आपको पहले ही बता रहे हैं कि कौन सी ट्रेन लेट हुई है और कितनी ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि इस खबर में सभी ट्रेनों की लिस्ट देना संभव नहीं था ऐसे में आप ट्रेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।
IRCTC: ये रहे रेलवे के बदले हुए नए नियम, जानिए टिकट कैंसिल कराने पर अब कट रहा कितना पैसा