भारतीय रेल ने आज 2 नवंबर को 200 से अधिक ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इनमें 182 कैंसल हैं, जबकि 89 आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। पूरी तरह से रद्द ट्रेनों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 12126 पुणे जंक्शन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 23346 शक्तिनगर-चोपन और 51027 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पांधरपुर आदि शामिल हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों में 07617 नांदेड़-पनवेल, 11030 कोल्हापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 12631 चेन्नई एग्मोर-तिरुनवेल्ली, 38401 हावड़ा जंक्शन-पंसकुरा, 38452 पंसकुरा-हावड़ा जंक्शन, 42417 चेन्नई सेंट्रल-सुल्लुरुपेटा आदि शामिल हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।





