IRCTC Railway cancelled todays train list Check here: रेलवे ने आज (22 सितंबर) चलने वाली 198 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके अलावा 14 रीशेड्यूल कर दिया। अगर आपकी भी आज कहीं ट्रेन से जाने की प्लानिंग है तो फिर इसमें आपको कुछ बदलाव करना पड़ सकता है अगर आपकी ट्रेन को कैंसिल कर दिया है या फिर उसे रीशेड्यूल किया गया है तो। कहीं ऐसा न हो कि आप पूरा तैयारी के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचें और आपकी ट्रेन को रीशेड्यूल कर दिया गया हो या फिर रद्द कर दिया गया हो।