iQOO Z8, Z8x Launched: iQOO ने चीन में अपनी Z8 Series के दो नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों डिवाइस को iQOO ने 6.64 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, डुअल कैमरा सेटअप, 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। iQOO Z8 और iQOO Z8x को कंपनी ने 25000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया गया है। जानें आईक्यू ज़ेड8 और आईक्यू ज़ेड8एक्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

iQOO Z8 कीमत व उपलब्धता

इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,200 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,800 रुपये) में लिया जा सकता है। जबकि 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड iQOO Z8 को 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। आईक्यू ज़ेड8 स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

iQOO Z8x कीमत व उपलब्धता

आईक्यू ज़ेडएक्स स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 युआन (करीब 14,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,399 युआन (करीब 15,900 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन (करीब 17,100 रुपये) में लेने का मौका है।

ये दोनों डिवाइस चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी।

iQOO Z8, iQOO Z8x स्पेसिफिकेशन्स

आईक्यू ज़ेड8 और आईक्यू ज़ेड8एक्स में 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.06 प्रतिशत है। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है।

आईक्यू ज़ेड8 स्मार्टफोन में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि iQOO Z8x में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ आता है। iQOO Z8 को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया है। जबकि iQOO Z8 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प में मिलेगा।

बात करें फोटोग्राफी की तो आईक्यू ज़ेड 8 में OIS के साथ 64 मेगापपिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ज़ेड8 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि ज़ेड8 का डाइमेंशन 164.58×75.80×8.79mm और वज़न 200 ग्राम है।

जबकि iQOO Z8x में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि आईक्यू ज़ेड8एक्स में 5000mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ज़ेड8एक्स का डाइमेंशन 164.63×75.80×9.10mm और वज़न 200 ग्राम है।

आईक्यू ज़ेड8 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।