iQOO Z8 Launch in India: आईक्यू भारत में अपना नया iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन 31 अगस्त को लॉन्च करेगी। कंपनी चीन में आईक्यू जेड8 सीरीज से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। नई iQOO Z8 Series में iQOO Z8 और iQOO Z8x स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अब चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक टिप्स्ट ने आने वाले आईक्यू ज़ेड8 हैंडसेट के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।
टिप्स्टर Digital Chat Station ने आने वाले iQOO Z8 की डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरे को लेकर जानकारी शेयर की है। आपको बताते हैं फोन के बारे में सामने आई सारी डिटेल…
iQOO Z8 स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर के मुताबिक, iQOO Z8 स्मार्टफोन को 6.84 इंच फ्लैट LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में डिस्प्ले पर पंच-होल मिलेगा। आईक्यू के इस नए फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2388 x 1080 पिक्सल) और हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन होने की जानकारी मिली है। लेटेस्ट लीक में रिफ्रेश रेट से जुड़ी जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जा सकती है।
iQOO Z8 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट मिलेगा। लीक में दावा किया गया है कि डिवाइस को 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप-ऐंडं वेरियंट को 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन को 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
आईक्यू के इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
याद दिला दें कि कंपनी ने स्नैपड्रैगन 728G वाले iQOO Z7 स्मार्टफोन को चीन में 1599 युआन (18,200 रुपये) के दाम पर उपलब्ध कराया था। आईक्यू ज़ेड8 स्मार्टफोन को भी इसी कीमत के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है।