iQoo Z7 Pro 5G Launched: आईक्यू ने गुरुवार को भारत में आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। iQOO Z7 Pro 5G कंपनी का नया फोन है। iQOO के इस लेटेस्ट हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर, 4600mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईक्यू ज़ेड 7 प्रो से पहली कंपनी Z7 सीरीज में iQOO Z7s और iQOO Z7 लॉन्च कर चुकी है। आपको बताते हैं नए आईक्यू स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…

iQoo Z7 Pro 5G कीमत
आईक्यू ज़ेड7 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी ऑप्शन को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को ब्लू लागून और ग्रेफाइट मैट कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका है।

ग्राहक बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद दोनों वेरियंट की प्रभावी कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 22,999 रुपये रह जाती है। फोन की बिक्री 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होती है। हैंडसेट को ऐमजॉन और आईक्यू वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

iQoo Z7 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू ज़ेड7 प्रो 5जी में 6.78 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G610 MC4 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FuntouchOS 13 के साथ आता है।

आईक्यू का यह हैंडसेट 64 मेगापिक्सल Samsung GW3 प्राइमरी रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में रियर पर एलईडी लाइट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQoo Z7 Pro को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप मिलते हैं। हैंडसेट डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का वजन 175 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 164.10mm x 74.80mm x 7.36mm है।