iQOO ने चीन में अपनी Z6 Series से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने ज़े6 सीरीज में दो नए फोन iQOO Z6 और iQOO Z6x लॉन्च किए हैं। चीन में लॉन्च हुआ ज़ेड6 स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध, ज़ेड6 से अलग है। भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z6 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है जबकि चीनी वेरियंट में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। वहीं iQOO Z6x में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया है।
iQOO भारत में जल्द Z6x स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आईक्यू द्वारा भारत में iQOO Z6 Pro SE और Z6 Lite भी लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। हो सकता है कि आईक्यू भारत में ज़ेड6 प्रो एसई को चीन में लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 778+ चिपसेट वाले ज़े6 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करे। iQOO Z6 Series की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानें सबकुछ…
iQOO Z6, Z6x Price
आईक्यू ने चीन में ज़ेड6 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 19,800 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2099 चीनी युआन (करीब 24,500 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, औरेंज और ब्लू कलर में आता है।
बात करें ज़ेड6एक्स की तो 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 16,300 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 18,600 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और औरेंज शेड में आता है।
iQOO Z6, Z6x Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ज़ेड6 5G में 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलती है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। iQOO Z6 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
आईक्यू ज़ेड6 और ज़ेड6एक्स स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Origin OS Ocean के साथ आते हैं। ज़ेड6एक्स में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है। आईक्यू का यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
ज़ेड6एक्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इन दोनों डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा फोन में 5G, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
