भारत समेत दुनियाभर में मिड रेंज के 5G फोन लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन अब दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन दस्तक देने जा रहा है, जिसकी कीमत 11,500 रुपये से कम होगी। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइकू जल्द ही एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन iQOO U3x लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत $154 (करीब 11,200 रुपये) होगी।

चीनी कंपनी आइकू ने हाल ही में स्वदेशी बाजार में iQOO Neo 5 को लॉन्च किया है, जो 12जीबी रैम और 870 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। अब कंपनी एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम iQOO U3x 5G होगा। लीक के अनुसार यह फोन एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है। यह लीक्स सही साबित होती है तो यह दुनिया का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन होगा। पढ़ेंः वीवो ने लॉन्च किया ये सस्ता 5जी फोन।

iQOO U3x कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

iQOO U3x 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया जाएगा, जो खासतौर से बजट 5जी फोन के लिए तैयार किया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले दी जाएगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमर सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसी तरह पावर बैकअप के लिए आईक्यू यू3एक्स 5जी फोन को 5,000एमएएच की बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इन्हें भी पढ़ेंः WhatsApp के ये 4 यूजफुल फीचर्स, रोजाना के काम बनाते हैं आसान

iQOO 5 Neo 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन

आईक्यू 5 नियो ने हाल ही में दस्तक दी है और इसमें 6.62-इंच फुल एचडी+ AMOLED दिया है। यह फोन 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 870 7nm प्रोसेसर के साथ आता है। गेमिंग के लिए Adreno 650 GPU दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 8GB LPDDR5 रैम के साथ 128GB (UFS 3.1) स्टोरेज और 8GB / 12GBLPDDR5 रैम के साथ 256GB (UFS 3.1) की स्टोरेज दी गई है।

iQOO 5 Neo 5G कैमरा सेटअप

आईक्यू 5 नियो के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 48MP का है, साथ ही 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है, जो 120 डिग्री व्यू एंगल को कैप्चर कर सकता है। 2MP मोनो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी है, जो 66 वाट के चार्जर के साथ आता है।