iQoo Neo 7 स्मार्टफोन गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया। iQoo का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। नया आईक्यू नियो सीरीज हैंडसेट 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है। आईक्यू नियो 7 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं नए आईक्यू स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
iQoo Neo 7 price
आईक्यू नियो 7 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699CNY (करीब 30,800 रुपये) है। हैंडसेट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2799 CNY (करीब 32,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2999CNY (करीब 37,700 रुपये) है। आईक्यू नियो 7 को जियोमीट्रिक ब्लैक, इम्प्रेशन ब्लू और पॉप औरेंज कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
अभी कंपनी ने हैंडसेट के ग्लोबल लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।
iQoo Neo 7 specifications
आईक्यू नियो 7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ सैमसंग E5 AMOLED (1080 x 2400 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, आस्पेक्ट रेशियो 20:8 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.11 प्रतिशत है। डिस्प्ले HDR पोर्ट करती है और कंपनी का कहना है कि फोन में बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। आईक्यू नियो 7 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है।
आईक्यू नियो 7 में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम व ग्राफिक्स के लिए माली-G710 GPU मिलता है। नए आईक्यू फोन में ड्यूल X-ऐक्सिस लीनियर मोटर दी गई है। इसके अलावा फोन में एक डिस्प्ले चिप प्रो+ और लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो नए आईक्यू 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766V प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट करता है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। आईक्यू नियो 7 को पावर देने के लिए 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी से 506 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.81×76.9×8.5 मिलीमीटर है। जियोमीट्रिक ब्लैक वेरियंट वाले फोन का वज़न करीब 202 ग्राम है। वहीं दूसरे दोनों मॉडल वेरियंट का दाम 197 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए आईक्यू नियो 7 में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, ओटीजी, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रेशर सेंसर मौजूद हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी फोन में दिया गया है।