iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus: iQOO ने भारत में अपनी पॉप्युलर सीरीज में से एक नया स्मार्टफोन आईक्यू नियो 7 लॉन्च कर दिया है। नया iQOO Neo 7 कंपनी का मिड-रेंज फोन है और पिछले iQOO Neo 6 का अपग्रेड वेरियंट है। आईक्यू नियो 7 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। 30,000 रुपये से कम में आने वाले नए आईक्यू फोन को बाजार में पहले से मौजूद पॉप्युलर Redmi Note 12 Pro Plus से कड़ी टक्कर मिलेगी। जानें रेडमी नोट 12 प्रो प्लस और आईक्यू नियो 7 में क्या-कुछ है खास…
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus Price in India
आईक्यू और रेडमी, दोनों फोन के बेस वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ आते हैं और इनकी कीमत 29,999 रुपये है। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 256 जीबी जबकि आईक्यू नियो 7 में 128 जीबी बेस वेरियंट दिए गए हैं।
आईक्यू नियो 7 और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है।
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus Design
आईक्यू नियो 7 को प्लास्टिक फ्रेम व बॉडी के साथ बनाया गया है और रियर पर स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है। फोन ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आता है और इसे इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। फोन में रियर पर ग्लास बैक डिस्प्ले और पतले बेज़ल मिलते हैं। यह फोन आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट पर बीच में पंच-होल कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus Display
आईक्यू नियो 7 5G में 6.78 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन ऑफर करता है।
वहीं रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट सपोर्ट करता है।
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus Performance, UI
आईक्यू नियो 7 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है जो TSMC के 4nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G610 GPU दिया गया है। फोन में 12GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक मिड-रेंज चिपसेट है लेकिन डाइमेंसिटी 8200 जितना पावरफुल नहीं है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। वहीं आईक्यू नियो 7 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FuTouchOS 13 दिया गया है।
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus Cameras
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी ISOCELL HPX सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है।
आईक्यू नियो 7 में अल्ट्रा-वाइड सेंसर नहीं दिया गया है जो मिड-रेंज के लिहाज से निराशाजनक है। आईक्यू के फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईक्यू नियो 7 और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus Battery
आईक्यू नियो 7 और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
iQOO Neo 7 vs Redmi Note 12 Pro Plus: कौन बेहतर?
आईक्यू नियो 7 उन लोगों के लिए पर्फेक्ट फोन है जो गेमिंग के शौकीन हैं और मल्टीटास्किंग वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। हैंडसेट में 120W चार्जिंग स्पीड और 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स कम पावरफुल हैं। अगर आप कैमरे के साथ समझौता करने को तैयार हैं तो आईक्यू का यह फोन आप ले सकते हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस एक अच्छा स्मार्टफोन है लेकिन इसमें नियो 7 जैसा गेमिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा। फोन में दिया गया 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर इसकी सबसे अहम खूबी है।