iQOO Neo 7 SE को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। एक बार फिर आईक्यू नियो 7 एसई के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हुए हैं। हालांकि, अभी तक iQOO ने हैंडसेट की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। आईक्यू के आने वाले फोन को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस वेबसाइट पर देखा गया था। अब टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने ट्विटर पर आईक्यू नियो 7 एसई के स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट किए हैं।
इशान अग्रवाल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स के अलावा कलर ऑप्शन भी पोस्ट किया है। आने वाली iqOO Neo 7 SE में 64 मेगापिक्सल रियर, 16 मेगापिक्सल फ्रंट और 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले भी फोन का प्रोमो पोस्टर लीक हो चुका है। आपको बताते हैं आने वाले iQOO Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में अब तक पता चली हर जानकारी…
iQOO Neo 7 SE Specifications
iQOO Neo 7 SE में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्क्रीन में बीच पर सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट दिए जाने की उम्मीद है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर होने की खबरें हैं। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
कैमरे की बात करें तो आईक्यू नियो 7 एसई में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले आईं खबरों में दावा किया गया था कि फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। हैंडसेट में 16 मेगापिक्ल का सेल्फी सेंसर हो सकता है।
iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। हैंडसेट का वज़न 194 ग्राम और डाइमेंशन 164.8 × 76.9 × 8.5 मिलीमीटर हो सकता है। आईक्यू नियो 7 एसई को इंटरस्टेलर ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और गैलेक्सी कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।
आने वाले iQOO Neo 7 SE के बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक कंपनी ने नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन से जुड़ी जानकारी कंपनी शेयर कर सकती है।