iQOO ने चीन में अपना नया स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 7 Racing Edition कंपनी की Neo 7 Series का तीसरा वेरियंट है। इससे पहले iQOO Neo 7 और iQOO Neo 7 SE लॉन्च हो चुके हैं। नए iQOO Neo 7 Racing Edition में 120W फास्ट चार्जिंग, 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए आईक्यू नियो 7 रेसिंग एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQOO Neo 7 Racing Edition Specifications

आईक्यू नियो 7 रेसिंग एडिशन में 6.78 इंच E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है और इसमें बीच पर पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर व HDR10+ सपोर्ट मिलता है। फोन में प्रो+ डिस्प्ले चिप है जो फ्रेम रेट इंटरपोलेशन और इमेज रेंडरिंग जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

आईक्यू नियो 7 रेसिंग एडिशन में रियर पैनल पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। आईक्यू के इस फोन में 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 प्राइमरी सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में दिया गया है।

iQOO Neo 7 Racing Edition में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में हीट कम करने के लिए एक बड़ा vapour chamber कूलिंग सिस्टम दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 दिया गया है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Price

iQOO Neo 7 Racing Edition के दाम की बात करें तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2799RMB (करीब रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,299 RMB और 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,599 RMB (करीब रुपये) है। यह फोन पॉप औरेंज, इम्प्रेशन ब्लू और जियोमीट्रिक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।