iQOO Neo 7 Pro 5G Launched: आईक्यू ने आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo7 Pro कंपनी का टॉप-ऐंड फोन है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। आईक्यू नियो 7 प्रो में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। iQOO के इस हैंडसेट में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का विकल्प दिया गया है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 16MP फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां मिलती हैं। जानें लेटेस्ट iQOO फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
आईक्यू नियो 7 प्रो 5जी की कीमत
आईक्यू नियो 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैमव 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 37,999 रुपये में लिया जा सकता है। आईक्यू का यह फोन AG ग्लास बैक पैनल के साथ डार्क स्टॉर्म कलर में आता है। इसके अलावा वीगन लेदर बैक पैनल के साथ फियरलेस फ्लेम कलर में आता है।
बात करें लॉन्च ऑफर की तो 18 जुलाई तक फोन लेने वाले यूजर्स 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। SBI और ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउटं पर लेने का मौका है। इसके अलावा ग्राहक फोन एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये अतिरिक्त फायदा पा सकते हैं। कंपनी iQOO ग्राहकों को 1000 रुपये लॉयल्टी बोनस ऑफर कर रही है। इसके साथ ही 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी हैंडसेट को लिया जा सकता है।
ऐमजॉन इंडिया और आईक्यू की वेबसाइट पर स्मार्टफोन बुक करने वाले यूजर्स को एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी कंपनी ऑफर कर रही है।
आईक्यू नियो 7 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू नियो7 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2400×1080 पिक्सल) एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। फोन में Pixelworks की इंडिपेन्डेन्ट डिस्प्ले चिप दी गई है।
iQOO Neo7 Pro 5G में 3.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU दिया गया है। आईक्यू के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 दिया गया है। फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
आईक्यू नियो 7 प्रो 5जी में अपर्चर एफ/1.88, OIS और एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मौजूद हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट 9 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।
आईक्यू के इस फोन को यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.81x 76.9×8.5mm और वज़न करीब 199 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।