iQoo Neo 6 5G स्मार्टफोन के चीन में लॉन्‍च होने के बाद से इसके स्‍पे‍सिफिकेशन और प्राइज से पर्दा उठ चुका है। नया iQoo फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डिस्‍प्‍ले चिप भी दिया गया है, जो गेमर्स के लिए ब‍ेहतर ग्राफिक्‍स प्रोसेसर देने का दावा करती है।

यह फोन टॉप-ऑफ़-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है। इसके साथ ही 44W का फ्लैश चार्ज पावर बैंक पेश किया गया है, जिससे नियो 6 को 18 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फोन ज्‍यादा हिट न हो इसके लिए कूलिंग स्‍टीम भी पेश किया गया है।

कीमत
iQoo Neo 6 की चीन में कीमत 8GB + 128GB के लिए CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये) है। वहीं इस फोन के 8GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 2,999 (लगभग 35,900 रुपये) और टॉप आफ एंड में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,299 (लगभग 39,400 रुपये) है। iQoo Neo 6 नीले और नारंगी रंगों में आता है, जिसमें पीछे की तरफ क्लासिक लेदर है, जिस पर ब्लैक शेड और फ्लोराइट AG ग्लास है।

iQoo Neo 6 स्‍पेसिफिकेशन
यह स्‍मार्टफोन Android 12 के साथ OriginOS Ocean custom स्‍क्रीन के शीर्ष पर चलता है। इस फोन में 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले 20:9 आस्‍पेक्‍ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हुड के तहत यह ऑक्‍टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर है, जिसे 12GB के LPDDR5 RAM के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्‍सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्‍सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा देता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। ऑनबोर्ड सेंसर में accelerometer, ambient light sensor, gyroscope, magnetometer और एक proximity sensor दिया गया है। इसके अलावा फोन के डिस्‍प्‍ले पर fingerprint sensor दिया जाता है। यह फोन डुअल सेल के साथ 4,700mAh की बैटरी के साथ 80W का फ्लैश चार्ज फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।