iQOO Neo 6 Price cut: आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन को देश में लिमिटेड पीरियड के लिए डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। मई 2022 में लॉन्च हुआ iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। अब फोन की कीमत देश में 24,999 रुपये से शुरू होती है। हम आपको बता रहे हैं आईक्यू के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

iQOO Neo 6 Price cut in India

आईक्यू नियो 6 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब छूट के बाद इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था और अब इसे 29,999 रुपये में लेने का मौका है।

बता दें कि आईक्यू नियो 6 को भारत में मई 2022 में लॉन्च किया गया था। फोन ऐमजॉन इंडिया और आधिकारिक iqOO इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। हैंडसेट देश में डार्क नोवा, साइबर रेज और मैवरिक औरेंज कलर में उपलब्ध है। मैवरिक औरेंज वेरियंट सिर्फ 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन को ऐमजॉन और iQOO के ऑनलाइन स्टोर से नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने क मौका है।

iQOO Neo 6 Specifications

आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन में 6.62 इंच फुलएचडी+ E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। स्क्रीन 1300 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। आईक्यू के इस फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट दिया गया है जो 3.2 गीगाहर्ट्ज़ के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650GPU मौजूद है। फोन 8 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ आता है। हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में 4जीबी तक वर्चुअल रैम फीचर भी है। फोन सिर्फ 12 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 मिलता है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ड्यूल स्पीकर सेटअप और 4D गेम वाइब्रेशन जैसे फीचर्स भी हैं।

आईक्यू के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। आईक्यू नियो 6 में अपर्चर एफ/1.89 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS के साथ आता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं।