हाल ही में जानकारी मिली थी कि iQOO 9T स्मार्टफोन देश में 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब वीवो के मालिकाना हक वाली iQOO ने अचानक अपने नए आईक्यू 9टी स्मार्टफोन को देश में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि आईक्यू 9T स्मार्टफोन , चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर। आपको बताते हैं iQOO 9T की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
iQOO 9T Price in India
iQOO 9T के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
स्मार्टफोन की बिक्री 2 अगस्त दोपहर 12.30 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया और iQOO.com पर ब्लैक और BMW M Motersport कलर वेरियंट में मिलेगा। ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा फोन पर 7,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
iQOO 9T Specifications
जैसा कि हमने बताया कि iQOO 9T स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का ही रीब्रैंडेड वेरियंट है। iQOO 9T में 6.78 इंच सैमसंग E5 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation UP glass की लेयर दी गई है। डिस्प्ले HDR 10 सपोर्ट करती है।
आईक्यू 9T स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में इमेज प्रोसेसिंग और डिस्प्ले ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए Vivo V1+चिप दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12.1 पर चलता है। कंपनी का वादा है कि फोन में 3 ऐंड्रॉयड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
बात करें कैमरे की तो आईक्यू 9टी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50MP सैमसंग ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड +मैक्रो सेंसर, और 12 मेगापिक्सल Sony IMX663 सेंसर हैं। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए iQOO के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
आईक्यू 9टी को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट IP52 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए iQOO 9T में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।