iQoo 9T 5G स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब Amazon India पर आईक्यू के आने वाले स्मार्टफोन के लिए वेबपेज बना दिया गया है। इस वेबपेज से पता चला है कि आईक्यू 9टी स्मार्टफोन भारत में 2 अगस्त को लॉन्च होगा। हालांकि, अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की जानकारी शेयर नहीं की है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स में पता चला था कि iQOO 9T स्मार्टफोन 28 जुलाई को लॉन्च होगा। नया आईक्यू फोन, इसी हफ्ते चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।आपको बताते हैं iQOO के इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में…

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन के लिए ऐमजॉन पर बनी माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। ऐमजॉन के मुताबिक, आईक्यू 9टी 5जी में 4700mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 120W FlashCharge टेक्नोलॉजी दी जाएगी। फोन में E5 एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ‘देश का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन’ के तौर पर पेश कर रही है।

iQOO 9T 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 9T 5G की तस्वीर ऐमजॉन की माइक्रोसाइट पर पोस्ट की गई है। फोन के रियर पैनल को देखें तो हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरे देखे जा सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर के साथ एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में रियर पर कैमरा मॉड्यूल के नीचे व्हाइट कलर है जिस पर रेड, ब्लैक और ब्लू की एक स्ट्रिप देखी जा सकती है। इससे पहले आई लीक के मुताबिक, हैंडसेट को 55,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन की बिक्री ऐमजॉन इंडिया और iQOO इंडिया ई-स्टोर पर शुरू हो सकती है। हैंडसेट को अल्फा और लीजेंड कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। नया आईक्यू फोन, इसी हफ्ते चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

आईक्यू 10 में 6.78 इंच फुलएचडी+ एमोलेड (1,080 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। फोन में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसे फीचर्स हैं।