iQOO 11S Launched: आईक्यू ने वादे के मुताबिक, चीन में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 11S लॉन्च कर दिया है। नए आईक्यू 11एस में 200W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। iQOO के इस नए फोन को 6.78 इंच क्वाड HD+ डिस्प्ले, 16 जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें लेटेस्ट आईक्यू 11एस की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ….

iQOO 11S स्पेसिफिकेशन्स

आईक्यू 11एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच (3200 x 1440 पिक्सल) क्वाड एचडी+ कर्व्ड E6 LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन HDR10+ और 1-120 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

iQOO 11S में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलता है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी/512 जीबी / 1 टीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ आता है। डिवाइस में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 200W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO 11S में अपर्चर एफ/1.75, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा सेंसर इस फोन में मिलते हैं। आईक्यू के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर हैं। आईक्यू के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Fi ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.86× 77.07×8.4mm और वज़न करीब 209.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए आईक्यू के इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iQOO 11S कीमत

आईक्यू 11एस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3799 युआन (करीब 43,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4099 युआन (करीब 46,545 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4399 युआन (करीब 50,000 रुपये) जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4799 युआन (करीब 54,495 रुपये) है।

आईक्यू का यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 10 जुलाई से चीन में शुरू होगी।