iQOO 11 vs OnePlus 11 Comaprision: आईक्यू ने 10 जनवरी 2022 को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 लॉन्च कर दिया। OnePlus भी देश में 7 फरवरी को अपना OnePlus 11 स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस और आईक्यू के ये दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं। बता दें कि वनप्लस 11 को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। हम आपको बता रहे हैं वनप्लस 11 और आईक्यू 11 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। जानें इन दोनों फोन में क्या-कुछ है खास…
iQOO 11 vs OnePlus 11 Design
वनप्लस और आईक्यू के फोन में मेटल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल के साथ प्रीमियम डिजाइन मिलती है। आईक्यू 11 स्मार्टफोन लीजेंड एडिशन लेदर बैक पैनल और BMW M Motorsport ब्रैंडिंग के साथ आता है। जिसके चलते यह बाजार में मौजूद दूसरे फोन की तुलना में ज्यादा प्रीमियम दिखता है।
दोनों फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस 11 में एक अलर्ट स्लाइडर मौजूद है। iQOO 11 में IR ब्लास्टर भी है।
iQOO 11 vs OnePlus 11 Display
आईक्यू 11 में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QHD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। वहीं वनप्लस 11 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन QHD+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आईक्यू 11 में जहां फ्लैट डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है, वहीं वनप्लस 11 में बांयीं तरफ कर्व्ड फिनिश और पंच-होल स्क्रीन मिलती है। आईक्यू के फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus प्रोटेक्शन दिया गया है।
iQOO 11 vs OnePlus 11 Ram, Storage, Chipset
आईक्यू 11 और वनप्लस 11 में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन में 16GB तक रैम दी गई है। बात करें स्टोरेज की तो वनप्लस 11 को 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि iQOO 11 को 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।
iQOO 11 vs OnePlus 11 Camera
आईक्यू 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिए गए हैं।
वहीं वनप्लस 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 32 मेगापिक्सल टेलिफिटो और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलते हैं।
वनप्लस और आईक्यू के दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन से 30fps पर 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इनमें Night Mode दिया गया है।
iQOO 11 vs OnePlus 11 Software
आईक्यू 11 और वनप्लस 11 दोनों स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 OS सपोर्ट मिलता है। वनप्लस 11 में कस्टम OxygenOS 13 स्किन जबकि iQOO 11 में FunTouchOS 13 स्किन दी गई है। वनप्लस 11 के ऑक्सीजन ओएस से, आईक्यू के FunTouchOS 13 की तुलना में बेहतर क्लीन यूजर एक्सपीरियंस मिलता है।
iQOO 11 vs OnePlus 11 Battery
वनप्लस 11 और iQOO 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आईक्यू 11 में 120W फास्ट चार्जिंग जबकि वनप्लस 11 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दोनों फोन में वायरलेस चार्जिंग क्षमता नहीं दी गई है।