iQOO 11 5G Smartphone Price: आईक्यू ने भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईक्यू 11 लॉन्च कर दिया है। भारत में क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। iQOO के इस फोन में 16GB तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आपको बताते हैं iQOO 11 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQOO 11 Price in india

आईक्यू 11 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 13 जनवरी से ऐमजॉन इंडिया और iQOO.com पर शुरू होगी। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 64,999 रुपये है।

आईक्यू के इस फोन को रियर पर लेदर फिनिश के साथ BMW M Motorsport Series स्ट्रिप वाले Legend Edition और मैट ग्लास फिनिश के साथ Alpha Edition में उपलब्ध कराया गया है। दोनों मॉडल को बनाने में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में USB टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

iQOO 11 specifications

आईक्यू 11 में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QHD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। स्क्रीन पर ऊपर की तरफ एक छोटा पंच-होल दिया गया है। फोन में सेल्फी लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि फोन में iPhone की तरह ही फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

iQOO 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13OS बेस्ड FunTouchOS 13 स्किन के साथ आता है। डिवाइस में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।

आईक्यू के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दए गए हैं। स्मार्टफोन से 30FPS पर 8K रेजॉलूशन तक पर वीडियो कैप्चर की जा सकती है। कैमरा नाइट मोड, मून मोड सपोर्ट के साथ आता है।

iQOO 11 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 8 मिनट में ही बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज होगी। फोन सभी मॉडर्न वायरलेस टेक्नोलॉजी जैसे ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6 और NFC सपोर्ट करता है। हालांकि, डिवाइस में IP रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

आईक्यू 11 भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। बता दें कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसी चिपसेट के साथ OnePlus 11 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।