Apple Days Sale on Flipkart: खरीदना है नया Apple iPhone तो आज है आपके पास नए ऐप्पल आईफोन को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका। जी हां, ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर चल रही ऐप्पल डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Apple Sale 25 अगस्त तक लाइव रहेगी। आइए आपको बताते हैं की इस दौरान कौन-कौन से आईफोन मॉडल्स पर होगी छूट।
याद करा दें की iPhone SE (2020) को इस साल भारतीय बाजार में अप्रैल में उतारा गया था। इस फोन में Apple ने अपना फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ऐप्पल डेज़ सेल में iPhone XR को भी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है।
Apple Days Sale: Apple iPhone मॉडल्स पर है छूट
Apple iPhone SE 2020 Price in India
ऐप्पल डेज़ सेल Flipkart पर लाइव है और सेल में ऐप्पल ब्रांड के तीन पॉपुलर आईफोन मॉडल्स को छूट के साथ बेचा जा रहा है। iPhone SE 2020 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अप्रैल में 42,500 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन सेल में इस मॉडल को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 47,800 रुपये में लॉन्च किया गया था और अभी सेल के दौरान यह मॉडल 40,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 58,300 रुपये में उतारा गया था और इस मॉडल को 50,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
केवल इतना ही नहीं, Flipkart पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 13,450 रुपये तक की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए 5667 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।
iPhone XR Price in India
सेल के दौरान आईफोन एक्सआर के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45,999 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के 6 कलर वेरिएंट हैं, रेड, ब्लैक, ब्लू, कोरल, व्हाइट और येलो।
आईफोन एसई 2020 की तरह इस हैंडसेट के साथ भी आपको एक्सचेंज ऑफर पर समान डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 5111 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।
iPhone 11 Price in India
आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आपको कार्ड डिस्काउंट मिल जाता है तो ये मॉडल आपको 63,300 रुपये में पड़ेगा। बिना डिस्काउंट के ये मॉडल 68,300 रुपये में लिस्ट है। इस फोन के साथ भी समान डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेगा।
ग्राहकों के लिए 7589 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है। 5000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 68,600 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें की फोन 5 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Upcoming Smartphones in India: अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
24 अगस्त से Realme Sale, Realme 6 समेत इन स्मार्टफोन्स पर होगा डिस्काउंट