iPhone Air Price Cut: ऐप्पल ने सितंबर 2025 में अपनी फ्लैगशिप iPhone 17 Series के साथ आईफोन एयर स्मार्टफोन लॉन्च किया था। iPhone Air कंपनी का अब तक का सबसे पतला और हल्का मॉडल है। लॉन्च के समय आईफोन एयर के 256GB बेस वेरियंट को 1,19,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। अब इस हैंडसेट को रिलायंस डिजिटल पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल में 13,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तहत, iPhone Air उन लोगों के लिए बढ़िया अपग्रेड ऑप्शन बन गया है जो ऐप्पल का लेटेस्ट डिजाइन और परफॉर्मेंस चाहते हैं।

iPhone Air Price in India

आईफोन एयर के 256GB स्टोरेज वेरियंट को रिलायंस डिजिल से ब्लैक फ्राइडे सेल में 1,09,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी डिवाइस अपने ओरिजिनल प्राइस (1,19,900 रुपये) से 10,000 रुपये सस्ता है। 512GB वेरियंट को भी 11,000 रुपये की छूट के साथ 1,39,900 रुपये की जगह 1,28,990 रुपये में लिया जा सकता है।

सेल ऑफर के तहत टॉप-एंड 1TB स्टोरेज ऑप्शन वाले iPhone Air को 1,46,990 रुपये की कीमत पर खरीदने का मौका है। यानी आमतौर पर 1,59,900 रुपये की कीमत पर बिकने वाले इस फोन पर करीब 13,000 रुपये की छूट मिल जाएगी।

दावा किया जा रहा है कि iPhone Air स्मार्टफोन, अब तक का सबसे पतला iPhone है और इसकी मोटाई करीब 5.6mm व वज़न 165 ग्राम है। ऐप्पल ने डिवाइस के फ्रंट व बैक पैनल पर Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन दी है। फोन को क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड, स्काई ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।

iPhone Air Features

आईफोन एयर एक ई-सिम ओनली डिवाइस है जो iOS 26 पर चलता है। हैंडसेट में 6.5 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ProMotion सपोर्ट करती है। डिवाइस में A19 Pro चिप है जो 16-कोर Neural Engine के साथ आता है। फोन में सेकंड-जेन Dynamic Coaching और Apple Intelligence के लिए सपोर्ट दिया गया है।

ऐप्पल के इस सबसे स्लिम स्मार्टफोन में 48MP Fusion प्राइमरी कैमरा है जो सेंसर-शिफ्ट OIS और 2X टेलिफोटो क्षमता के साथ आता है। फोन में 18MP Centre Stage कैमरा दिया गया है। ऐप्पल के नए N1 चिप के साथ आईफोन एयर में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6 और फैस्ट नेटवर्किंग के लिए ज्यादा क्षमतावान C1X मॉडम दिया गया है। ऐप्पल का दावा है कि बैटरी पूरे दिन चल जाएगी और 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। हैंडसेट को 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।