iPhone 17 Series Sale: ऐप्पल ने 9 सितंबर को आयोजित ‘Awe Dropping’ इवेंट में अपनी नई iPhone 17 Series से पर्दा उठाया था। इस इवेंट में क्यूपर्टिनो की कंपनी ने नया iPhone Air, Apple Watch Series 11 और AirPods Pro (3rd Generation) भी लॉन्च किए थे। ऐप्पल ने 12 सितंबर से सभी नए प्रोडक्ट्स को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया था। अब आज यानी 19 सितंबर 2025 से नए आईफोन, ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स मॉडल की बिक्री भारत में शुरू हो गई है।
कहां से खरीद सकते हैं नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स?
दिग्गज टेक कंपनी ने अपने नए आईफोन, ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स को Apple India की वेबसाइट, Apple Store ऐप और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराया है। देश में ऐप्पल के ऑफिशियल स्टोर्स से भी नए आईफोन्स को खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में ऐप्पल स्टोर मौजूद हैं। सुबह 8 बजे से इन स्टोर्स पर बिक्री शुरू हो गई है।
iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू होने पर बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया और मुंबई के BKC स्थित ऐप्पल स्टोर पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।
iPhone 17, iPhone Air, Apple Watch, AirPods Pro (3rd Generation) Price in India
iPhone 17 सीरीज, iPhone Air: भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। बेस वेरिएंट में 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतें क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये रखी गई हैं। ये सभी कीमतें 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए हैं।
इतना पतला कि यकीन नहीं होगा: Apple ने पेश किया अब तक का सबसे स्लिम iPhone, डिजाइन में बड़ा बदलाव
ऐप्पल वॉच: Apple Watch Series 11 की शुरुआती कीमत 46,900 रुपये है जो 42mm एल्यूमिनियम GPS मॉडल के लिए है। Watch SE 3 का दाम 25,990 रुपये रखा गया है जो 40mm एल्यूमिनियम केस वाले GPS-ओनली मॉडल के लिए है। वहीं Apple Watch Ultra 3 की कीमत 89,900 रुपये है।
एयरपॉड्स प्रो: AirPods Pro (3rd Generation) की कीमत 25,900 रुपये रखी गई है।
ऑफर्स:
अगर ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को आधिकारिक Apple वेबसाइट से खरीदते हैं तो उन्हें American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा जो ग्राहक एकमुश्त कीमत चुकाना नहीं चाहते, उनके लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।
iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला आईफोन
iPhone 17 में ProMotion डिस्प्ले और 3000 निट्स ब्राइटनेस है। इसे 3-नैनोमीटर A19 प्रोसेसर से पावर मिलता है। फोन में 48MP डुअल फ्यूजन कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो iPhone 16 की तुलना में चार गुना ज्यादा रेजोल्यूशन ऑफर करता है। नए आईफोन एयर के बारे में पढ़ें यहां
पहले से ज्यादा कूल हैं प्रो मॉडल्स
iPhone 17 Pro मॉडल्स में वैपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे 40 प्रतिशत बेहतर सस्टेंड परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें A19 Pro चिप को साइड से हटाकर फोन के सेंटर में रखा गया है। चिप के ऊपर वापर चेंबर को लेज़र-वेल्डेड किया गया है, ताकि हीट सीधे वहीं से बाहर निकले। फिर यह हीट, फोन के किनारों पर मौजूद ऐल्युमिनियम तक पहुंचाई जाती है, जिससे हीट बराबर फैल सके। ऐप्पल के इवेंट में कौन सी बातें रहीं सबसे खास, सबकुछ जानें यहां