Amazon Great Republic Day Sale 2026: अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल का आगाज हो गया है। इस सेल में स्मार्टफोन्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में ऐप्पल, वनप्लस, सैमसंग, आईक्यू, रियलमी, रेडमी, शाओमी और लावा समेत कई फोन्स को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप ऐपपल आईफोन 17 सीरीज (apple iPhone 17 Series) को खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन किसी बढ़िया डील की तलाश में हैं तो शायद अब समय आ गया है।

अमेज़न सेल में iPhone 17 Series को पहली बार बड़ी बचत पर खरीदा जा सकता है। बुधवार (16 जनवरी) से शुरू हुई इस सेल में SBI Credit Card के साथ खरीदने पर 12.5 प्रतिशत इंस्टेंट छूट प्राइम ग्राहकों को दी जा रही है। वहीं Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के साथ 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा। चलिए आपको बताते हैं iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max पर मिल रही डील के बारे में…

Republic Day Sale धमाका! अमेज़न सेल में ऐप्पल, सैमसंग, रेडमी, रियलमी के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, चेक करें टॉप-10 डील

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max की कीमत में कटौती

अमेज़न रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक Apple iPhone 17 Pro स्मार्टफोन को 1,34,900 रुपये की जगह 1,25,400 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 6500 रुपये कूपन डिस्काउंट भी है। अगर आप पुराने फोन के बदले नया हैंडसेट खरीद रहे हैं आप नए आईफोन 17 प्रो को और कम प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे।

वहीं सबसे प्रीमियम ऐप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को 1,49,400 रुपये की जगह 1,40,400 रुपये में खरीदने का मौका है। यानी आप पूरे 9500 रुपये की बचत सेल में कर सकते हैं। ग्राहक सेल में इस आईफोन को 3000 रुपये बैंक डिस्काउंट और 6,500 रुपये कूपन ऑफर के साथ ले सकते हैं।

इसके अलावा ग्राहकों को सेल में Amazon Pay Later और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

Republic Day Sale में बैंक ऑफर्स

बैंक ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक SBI Credit Card और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट बचत कर सकते हैं।

जैसा कि हमने बताया कि Prime मेंबर्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 12.5 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी।

Amazon Pay ICICI Bank credit card के साथ प्राइम मेंबर्स को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा 2500 रुपये के वेलकम रिवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं।

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Features

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स में ऐप्पल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज के स्मार्टफोन्स हैं। इस सिरीज को सितंबर 2025 में लॉन्च किया गया था। इन दोनों मॉडल्स में A19 Pro चिपसेट है जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। आईफोन 17 प्रो में 6.3 इंच और प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है जो ProMotion 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट, Always-On डिस्प्ले और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

डिवाइस की सबसे अहम खासियत इसका कैमरा सिस्टम है। इन आईफोन में सेकंड-जेनरेशन सेंसर-शिफ्ट स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 48MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। iPhone 17 Pro Series में 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ अपग्रेडेड 12MP टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में Center Stage सपोर्ट के साथ अपग्रेडेड 24MP TrueDepth कैमरा मिलता है। दोनों आईफोन iOS 19 के साथ आते हैं और इनमें एडवांस्ड Apple Intelligence फीचर्स जैसे Siri, ऑन-डिवाइस इमेज जेनरेशन मिलते हैं।