iPhone 17 Pre-Order: ऐप्पल ने इसी हफ्ते आयोजित अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 Series से पर्दा उठाया था। लेटेस्ट आईफोन सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन्स- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Air और iPhone 17 Pro Max पेश किए हैं। फोन्स के अलावा, कंपनी ने इस इवेंट में Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 और अपग्रेडेड TWS AirPods Pro (3rd Gen) लॉन्च किए। अब आईफोन 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और आप क्यूपर्टिनो की इस कंपनी के प्रोडक्ट्स प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप्पल के नए प्रोडक्ट्स की सेल अगले हफ्ते से शुरू होगी।
iPhone 17 Models के प्री-ऑर्डर्स आज (12 सितंबर, 2025) शाम 5.30 बजे भारत में शुरू होगी। जबकि बिक्री 19 सितंबर से चालू होगी। इच्छुक ग्राहक, ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर्स के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑथराइज्ड ऐप्पल रिटेल आउटलेट से इन फोन को खरीद सकते हैं। नए प्रोडक्ट्स Croma और Vijay Sales जैसे आउटलेट्स के जरिए भी प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
AI को बना दिया मंत्री: इस देश ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उठाया अनोखा कदम
iPhone 17 Series Price in India, Offers
आईफोन 17 सीरीज में 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 82,900 रुपये है। वहीं iPhone Air के 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
Apple स्टोर पर नए आईफोन 17 की खरीद पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और American Express, Axis Bank व ICICI Bank कार्ड्स के साथ 5000 रुपये तक डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं।
EMI नहीं चुकाई तो आपका फोन होगा लॉक! RBI के नए नियम से डिफॉल्ट करने वालों को हो सकती है मुश्किल
iPhone 17 Price
Apple India की वेबसाइट पर आईफोन 17 को 12,983 रुपये प्रति माह, iPhone 17 Air को 19,150 रुपये प्रति माह की EMI पर लिया जा सकता है। वहीं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को क्रमशः 21,650 रुपये और 24,150 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक पुराने आईफोन मॉडल्स को एक्सचेंज करने पर 64,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं।
Flipkart और Amazon दोनों ने अब iPhone 17 सीरीज को “Coming Soon” टैग के साथ लिस्ट कर दिया है। ग्राहक Flipkart पर स्मार्टफोन खरीदते समय Flipkart Axis Bank और Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अधिकतम 4,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे।
देखें उन प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट, जिन्हें आप आज से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं:
-ऐप्पल आईफोन 17 (Apple iPhone 17)- 82,900 रुपये
-ऐप्पल आईफोन 17 प्रो (Apple iPhone 17 Pro) – 134,900 रुपये
-ऐप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स (Apple iPhone 17 Pro Max) – 149,900 रुपये
-ऐप्पल आईफोन एयर (Apple iPhone Air) – 119,900 रुपये
-ऐप्पल वॉच सीरीज 11 (Apple Watch Series 11) – 46,900 रुपये
-ऐप्पल वॉच एसई 3 (Apple Watch SE 3) – 25,900 रुपये
-ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 3 (Apple Watch Ultra 3) – 89,900 रुपये
-ऐप्पल एयरपॉड्स प्रो 3 (Apple AirPods Pro 3) – 25,900 रुपये
जिन ग्राहकों ने iPhone 17 मॉडल्स को प्री-ऑर्डर किया है वे भारत में ऐप्पल बीकेसी (मुंबई) और ऐप्पल साकेत (दिल्ली) स्टोर जाकर डिवाइस कलेक्ट कर सकते हैं।