Apple iPhone 16 Series Sale Starts: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका ऐप्पल फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 20 सितंबर 2024 से ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone 16 Series) की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। भारत में दिल्ली और मुंबई के Apple Store पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। राजधानी दिल्ली में ऐप्पल साकेत (Apple Saket) और मुंबई में ऐप्पल बीकेसी (Apple BKC) के बाहर सैकड़ों फैंस नए आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं।
दिल्ली में ऐप्पल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें लग हुई हैं। कई फैंस तो तड़के सुबह से ही इस उम्मीद में स्टोर के बाहर पहुंच गए ताकि iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बाकियों से पहले खरीद सकें।
बात करें मुंबई के ऐप्पल बीकेसी स्टोर की तो यहां भी ऐप्पल फैंस का उत्साह कम नहीं है। ऐप्पल स्टोर के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई और कुछ फैंस तो आईफोन खरीदने के लिए कल रात से ही इंतजार करते दिखे।
iPhone 16 Series में चार नए मॉडल्स
आपको बता दें कि ऐप्पल ने इस साल आईफोन 16 सीरीज के तहत चार नए मॉडल्स iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए हैं। नए प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले, बेहतर परफॉर्मेंस और अपग्रेडेड कैमरे दिए गए हैं।
देशभर में आईफोन 16 सीरीज को ऐप्पल के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, ऐप्पल रिटेलर्स और ऑथराइज्ड रीसेलर्स से खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 Series Price
आईफोन 16 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,09,900 रुपये है। वहीं आईफोन 16 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 99,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,11,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।
128GB | 256GB | 512GB | 1TB | |
iPhone 16 Pro Max | – | 1,29,900 रुपये | 1,49,900 रुपये | 1,69,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 1,19,900 रुपये | 1,44,900 रुपये | 1,64,900 रुपये | 1,84,900 रुपये |
iPhone 16 Plus | 89,900 रुपये | 99,900 रुपये | 1,11,900 रुपये | – |
iPhone 16 | 79,900 रुपये | 89,900 रुपये | 1,09,900 रुपये | – |
iPhone 16 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,19,900 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,29,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,49,900 रुपये में लिया जा सकता है।
iPhone 16 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 1,44,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए क्रमशः 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये ग्राहकों को खर्च करने होंगे।
iPhone 16 Series Colour
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ये दोनों आईफोन्स अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में आते हैं। जबकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनिम कलर्स में प्री-बुक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि लॉन्च ऑफर के तहत बैंक कार्ड के साथ 5000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आपके पास पुराना फोन है और आप एक्सचेंज में नया आईफोन लेते हैं तो आपको 39,750 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।