Apple iPhone 15 के लॉन्च की तारीख नज़दीक है और हर नए दिन एक नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है कि ऐप्पल इस बार iPhone 15 में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऑफर करेगी। यानी नए आईफोन को यूजर्स उसी चार्जर से चार्ज कर सकेंगे जिसे iPad या MacBook के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हो।

Apple डिवाइस कलेक्टर Kosutami (via macrumours) के मुताबिक, ऐप्पल यूएसबी-सी केबल में एक मैचिंग कलर और ब्रेडेड USB-C ऑफर करेगी। निश्चित तौर पर ऐप्पल की तरफ से आने वाला यह एक बढ़िया बदलाव होगा क्योंकि फिलहाल सभी iPhone के साथ कंपनी व्हाइट कलर चार्जिंग केबल देती है।

50 फीसदी ज्यादा लंबी होगी iPhones के साथ आने वाली USB-C केबल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलर-मैचिंग चार्जिंग केबल भारत में व्हाइट, ब्लैक, यलो, पर्पल और औरेंज कलर में उपलब्ध कराई जाएंगी। ड्यूरेबिलिटी फैक्टर को ध्यान में रखते हुए यह केवल ब्रेडेड होगी और आईफोन के साथ अभी आने वाली मौजूदा केबल की तुलना में 50 फीसदी लंबी होगी। Kosutami का दावा है कि नई चार्जिंग केबल की लंबाई 1.5 मीटर होगी। ऐप्पल की मौजूदा लाइटनिंग टू यूएसबी केबल की लंबाई 0.5 मीटर है।

बता दें कि नई आईफोन 15 सीरीज को सितंबर 2023 में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाइप-सी केबल को अलग-अलग कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सीरीज में आने वाले सभी मॉडल के साथ कलर मैचिंग चार्जिंग केबल मिलेगी या नहीं।

बता दें कि ऐप्पल ने यूएसबी टाइप-सी केबल देने का फैसला यूरोपीय यूनियन के उस नियम के तहत लिया है जिसमें कंपनियों को यूनिवर्सल चार्जर देने की चेतावनी दी गई है। इसके मुताबिक, वायर्ड चार्जिंग के साथ आने वाले iPhone सहित सभी डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देना अनिवार्य है।

ब्रेडेड और कलर मैचिंग यूएसबी टाइप-सी केबल के अलावा iPhone 15 को थोड़े से कर्व्ड एज के साथ लाइटवेट टाइटेनियम बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में 1.5mm पतले बेज़ल्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि, ये फोन पिछले मॉडल्स की तुलना में ज्यादा मोटाई के साथ आएंगे। नए आईफोन मॉडल्स की मोटाई 8.25mm होने की उम्मीद है। इसके अलावा खबरें हैं कि ऐप्पल के इस फोन में फिजिकल म्यूज बटन की जगह एक्शन बटन दिया जाएगा। इस बटन से 9 एक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं। प्रो मॉडल्स में पावरफुल Bionic A17 चिपसेट मिल सकता है।