iPhone 15 series Battery Deatails Leaked: ऐप्पल कभी भी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनियों की तरह आईफोन (iPhones) की बैटरी डिटेल का खुलासा नहीं करती है। कंपनी हमेशा से अपनी डिवाइस में मिले वाली रियल-टाइम बैटरी लाइफ का खुलासा करने पर फोकस करती है। क्यूपर्टिनो बेस्ड ऐप्पल आईफोन में वेब ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग प्ले टाइम को लेकर जानकारी देती है। एक यही वजह है कि आईफोन के बैटरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी बिक्री शुरू होने के बाद ही मिलती है।
IT Home की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाली iPhone 15 Series के स्मार्टफोन में पिछले आईफोन 14 की तुलना में बड़ी बैटरी दी जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 में 3877mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। जबकि iPhone 15 Plus में अब तक आए सभी आईफोन की तुलना में सबसे बड़ी 4912mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी। इसी तरह iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max में भी बड़ी क्षमता वाली बैटरी मिलने का अनुमान है। इन दोनों डिवाइस को क्रमशः 3650mAh और 4852mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
iPhone 15 Pro Series में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
खबरों से पता चलता है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड S17 प्रोसेसर मिलेगा। बड़ी बैटरी और नए पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाली iPhone 15 Series के फोन में पिछले आईफोन से बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में ए16 बायोनिक चिपसेट है और इनमें बड़ी क्षमता वाली बैटरी दी जाने की खबरें हैं। इन दोनों डिवाइस में पहले की तुलना में बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।
आईफोन 15 के सभी चारों मॉडल को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus को अपडेटेड डायनमिक आइलैंड (Dynamic Island) के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैकस को लेकर खबरें हैं कि ये फोन आईफोन 14 प्रो सीरीज जैसे ही होंगे। अपकमिंग आईफोन 15 प्रो सीरीज में चार्जिंग पोर्ट के अलावा और कोई बदलाव नहीं मिलेंगे।