iPhone 15 Pro Max Details: ऐप्पल ने 12 सितंबर 2023 को अपने सालाना इवेंट का ऐलान कर दिया है और इसकी टैगलाइन है ‘Wonderlust’। नेक्स्ट-जेनरेशन आईफोन को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। कई रिपोर्ट्स में पता चला है कि iPhone 15 series में चार नए मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे और iPhone 15 Pro Max फ्लैगशिप वेरियंट होगा। इस बार उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे और यह आईफोन 15 प्रो से काफी अलग होगा। हम आपको बता रहे हैं Apple iPhone 15 Pro Max से जुड़ी सामने आई हर डिटेल के बारे में…

Apple iPhone 15 Pro Max: डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

फ्लैगशिप आईफोन 15 प्रो मैक्स को लेकर उम्मीद है कि इसमें iPhone 14 Pro Max से अलग और बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी मिलेगी। बात करें कंस्ट्रक्शन मटीरियल की तो iPhon 15 Pro Max की तो यह टाइटेनियम मिड-फ्रेम के साथ आने वाला पहला आईफोन होगा। इससे ऐप्पल के आईफोन की मजबूती तो बढने के साथ वज़न कम होगा।

URedditor के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स में बॉक्सी डिजाइन मिलेगी और फ्रेम कर्व्ड फिनिश व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। MacRumors के मुताबिक, ऐप्पल म्यूट (Mute) बटन की जगह फोन में Apple Watch Ultra की तरह एक नया एक्शन बटन देगा।

इसके अलावा ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स में स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि डिवाइस की मजबूती का ध्यान रखते हुए ऐप्पल टाइटेनियम का चुनाव कर सकती है।

Apple iPhone 15 Pro Max चार्जिंग और कनेक्टिविटी

आईफोन 15 प्रो मैक्स को लेकर खबरें हैं कि यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। iPhone 15 Pro Max में मिलने वाले यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, यूएसबी 4 और Thunderbolt 3 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा। ChargerLab द्वारा लीक इमेज से पता चलता है कि नए टाइप-सी मॉड्यूल में Thunderbolt चिप मिलेगी। ध्यान रहे कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में USB Type-C पोर्ट के बावजूद यूएसबी 2.0 डेटा ट्रांसफर स्पीड मिलने की उम्मीद है।

Apple iPhone 15 Pro Max कलर ऑप्शन

“Wonderlust” इवेंट के इनवाइट पर Apple logo को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि नए iPhone 15 Pro Max को डार्क ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है। iPhone 14 Pro Max से अलग नए आईफोन 15 प्रो मैक्स में मैट ग्लास बैक और एक ग्लॉसी फ्रेम मिल सकता है। iPhone 15 Pro Max को लेकर खबरें हैं कि यह फोन मैट बैक पैनल और एक मैट फ्रेम के साथ आएगा। 9to5Mac की एक नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ऐप्पल एक नए टाइटेनियम-बेस्ड ग्रे कलर वाले iPhone 15 Pro Max को लॉन्च करेगी और गोल्ड वेरियंट बंद हो सकता है।

Apple iPhone 15 Pro Max डिस्प्ले

आईफोन 15 प्रो मैक्स में Dynamic Island के साथ 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने की खबरें हैं। ShrimpApplePro और Bloomberg की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि नए पैनल को कटिंग-एज लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग का इस्तेमाल करके बनाया गया है यानी इस LTPO प्रोसेस के साथ बेज़ल साइज़ 1.5mm तक रह जाएगा। इसके अलावा LTPO डिस्प्ले को लेकर खबरें हैं कि ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स मौजूदा iPhone 14 से स्लिम होगा।

Apple iPhone 15 Pro Max पावर और परफॉर्मेंस

आईफोन 15 प्रो मैक्स में ऐप्पल की कटिंग-एज A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। Unknownz21 की एक लीक के मुताबिक, प्रोसेसर में 6-कोर CPU और 6-कोर GPU डिजाइन मिलेगी। इस प्रोसेसर को लेकर खबरें हैं कि इसे TSMC के कटिंग-एज 3nm प्रोसेस का इस्तेमाल करके मैन्युफैक्चर किया गया है। यानी यह 4nm पर बेस्ड ए16 बायोनिक चिपसेट से ज्यादा पावर एफिशिएंट होगा।

Unknownz21 की एक और लीक रिपोर्ट में पता चला है कि iPhone 15 Pro Max में 8GB रैम दी जाएगी। नए चिपसेट के साथ आईफोन 15 प्रो मैक्स पिछले आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होगा। अतिरिक्त ग्राफिक्स कोर के साथ उम्मीद है कि यह iPhone 15 Pro Max बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन होगा।

Apple iPhone 15 Pro Max कैमरा

iPhone 15 Pro Max को लेकर खबरें हैं कि यह ऐप्पल का अब तक का बेस्ट कैमरा फोन होगा। इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल के साथ पहली बार पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलेंगे। Galaxy S23 Ultra की तरह ही आईफोन में पहली बार 5x/6x ऑप्टिकल ज़ूमिंग क्षमता मिलेगी। URedditor के मुताबिक, यह आईफोन 15 प्रो मैक्स का एक्सक्लूसिव फीचर होगा।

iPhone 15 Pro Max बैटरी

आईफोन 15 प्रो मैक्स में थोड़ी बड़ी बैटरी मिलने की खबरें हैं। यानी ए17 बायोनिक चिपसेट के साथ बड़ी बैटरी मिलने पर ज्यादा बैटरी लाइफम मिलने की उम्मीद है। ITHome की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro Max में 4852mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और अब तक किसी भी आईफोन में मिलने वाली यह सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 33W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

Apple iPhone 15 Pro Max कीमत

खबरों के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में 100 डॉलर तक इज़ाफा किया जा सकता है। इसका मतलब है कि 128 जीबी बेस स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro Max वेरियंट का दाम 1,199 डॉलर से शुरू हो सकता है। इसके साथ ही उम्मीद है कि ऐप्पल नई जेनरेशन आईफोन सीरीज के साथ 2 टीबी स्टोरेज वेरियंट भी ऑफर करेगी।