Caviar iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max 18k Gold-Chassis limited edition: Apple ने 12 सितंबर को आयोजित ‘wonderlust’ इवेंट में आईफोन 15 सीरीज से पर्दा उठा दिया। iPhone 15 Series में कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 15 प्रो सीरीज को कंपनी ने टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किया है और ऐप्पल का दावा है कि यह अब तक का सबसे हल्का और ड्यूरेबल iPhone है।
भारत में आईफोन 15 प्रो सीरीज के बेस वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपये जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स सीरीज की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। अब दुबई के लग्जरी ब्रैंड Caviar ने आईफोन 15 प्रो मॉडल्स को कस्टमाइज्ड 18K गोल्ड बैक पैनल के साथ लॉन्च किया है जिस पर साटिन फिनिश मिलती है। गौर करने वाली बात है कि आईफोन 15 प्रो सीरीज के इन दोनों फोन में बैक पर मौजूद ऐप्पल लोगो 24 कैरेट गोल्ड का बना है।
Caviar iPhone 15 Pro, Pro Max gold edition कीमत
Caviar iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 6.17 लाख रुपये है और टॉप-ऐंड वेरियंट को 8,65,241 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि कंपनी ने 99 यूनिट के साथ हैंडसेट को लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया है। यह फोन अल्ट्रा गोल्ड, टाइटन ब्लैक, अल्ट्रा ब्लैक, स्टारी नाइट और डार्क रेड कलर में आता है।
-आईफोन 15 प्रो के अल्ट्रा गोल्ड वेरियंट की कीमत 8,890 डॉलर (करीब 7,40, 537 रुपये) रखी गई है।
-आईफोन 15 प्रो के टाइटन ब्लैक वेरियंट का दाम 7,410 डॉलर (करीब 6,17, 253 रुपये है।
-वहीं आईफोन 15 प्रो के अल्ट्रा ब्लैक वेरियंट को 8,060 डॉलर (करीब 6,71,398 रुपये) और स्टारी नाइट कलर वेरियंट को 7,340 डॉलर (करीब 6,11,422 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
-जबकि आईफोन 15 प्रो के डार्ड रेड वेरियंट को 7,340 डॉलर (करीब 6,11,422 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
-बात करें आईफोन 15 प्रो मैक्स की तो अल्ट्रा गोल्ड वेरियंट को 9,670 डॉलर (करीब 8,05,511 रुपये), टाइटन ब्लैक वेरियंट को 8,200 डॉलर (करीब 6,83,060 रुपये) और अल्ट्रा ब्लैक वेरियंट को 8,130 डॉलर (करीब 6,77,229 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
-कैवियार ने आईफोन 15 प्रो मैक्स के स्टारी नाइट कलर वेरियंट को 7,340 डॉलर (करीब 6,11, 422 रुपये) और डार्क रेड कलर वेरियंट को 8,130 डॉलर (करीब 6,77,229 रुपये) में लॉन्च किया गया है।