iPhone 15 Series: सितंबर 2023 में ऐप्पल की नई आईफोन सीरीज iPhone 15 से पर्दा उठाया जाएगा। हर साल क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी इसी समय अपने नए Apple iPhone लॉन्च करती रही है। ऐप्पल के इस फ्लैगशिप इवेंट में नए स्मार्टफोन्स को अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और पहले से बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया जाता है। आने वाले आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन में क्या-कुछ होगा खास? जानिए iPhone 15 Series के बारे में अब तक आई हर जानकारी…

टाइटेनियम फ्रेम

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस स्मार्टफोन में iPhone 14 Series वाली डिजाइन मिलने की उम्मीद है। आईफोन 15 सीरीज के इन स्मार्टफोन में फ्लैट ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्लैगशिप iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max टाइटेनियम फ्रेम वाले वाले पहले iPhone होंगे।

एक्शन बटन

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो सीरीज स्मार्टफोन में Mute बटन को एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन के साथ स्विच किया जाएगा। हालांकि, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पुराना Mute स्विच ही मिलेगा। बता दें कि आईफोन के पहले मॉडल से ही यह बटन ऐप्पल फोन का हिस्सा रहा है। 9to5Mac की एक रिपोर्ट में इस जानकारी का पता चला है।

यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

आईफोन 15 के सभी वेरियंट में इस बार यूएसबी टाइप-सी मिलने पोर्ट मिलने की उम्मीद है। हालांकि Ming-Chi Kuo के मुताबिक, दोनों प्रो मॉडल में फास्ट USB 3.2 डेटा ट्रांसफर रेट मिलेगा जबकि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में USB 2.0 स्टैंडर्ड ही दिया जाएगा।

अल्ट्रा-थिन बेज़ल के साथ Dynamic Island

आईफोन 14 प्रो सीरीज की तरह ही आईफोन 15 के सभी चारों वेरियंट में कैप्सूल-शेप कटआउट के साथ मॉडर्न डिस्प्ले मिलेगी। iPhone 15 Pro सीरीज में नई LTPO डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे बेज़ल 1.5mm रह जाएगा। Bloomberg की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

A17 Bionic प्रोसेसर

ऐप्पल के फ्लैगशिप iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नया A17 Bionic चिपसेट दिया जाएगा। यह प्रोसेसर TSMC के 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। DigiTimes की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन में पिछले A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मौजूदा आईफोन 14 प्रो सीरीज में भी यही चिपसेट दिया गया है।

8 GB रैम

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो सीरीज में ऐप्पल पहली बार 8GB रैम देगी। ताइवानी रिसर्च फर्म TrendForce के मुताबिक, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 6GB रैम दी जाएगी। वहीं आईफोन 15 मॉडल के चारों वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

Periscope टेलिफोटो ज़ूम लेंस

दोनों हाई-ऐंड आईफोन मॉडल में हाई-रेजॉलूशन 48 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा मिलने की उम्मीद है। iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन 5/6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ पेरिस्कोप लेंस वाला पहला फोन होगा।

Repair-friendly डिजाइन

ऐप्पल ने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को नई रिपेयर-फ्रेंडली डिजाइन के साथ लॉन्च किया था। Bloomberg के मुताबिक, iPhone 15 Series के सभी चारों वेरियंट में एक जैसी डिजाइन लैंग्वेज मिलेगी।

Wi-Fi 6E

महंगे आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में वाई-फाई 6E क्षमता मिलने की खबरें हैं। इसकी वजह है क्वालकॉम का नया और बेहतर नेटवर्क मॉडम। एंट्री-लेवल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में वाई-फाई कनेक्टिविटी ही मिलेगी। इन फोन में आईफोन 14 प्रो वाला ही नेटवर्क चिपसेट मिलेगा।

Ultra-wideband चिप

खबरें हैं कि ऐप्पल के फोन में नई और ज्यादा पावरफुल ultra-wideband चिप मिलेगी। इस चिप को बेहतर ईकोसिस्टम इंटिग्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। नई चिप को लेकर कहा जा रहा है कि इस चिपसेट से ऐप्पल फोन और कंपनी के पहले VR हेडसेट Vision Pro के बीच बेहतर सपोर्ट मिलेगा। Ming-Chi Kuo ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

LiDAR स्कैनर

LiDAR स्कैनर आईफोन 12 लाइनअप के समय से ही iPhone Pro Series का हिस्सा रहा है। और आईफोन 15 प्रो में 3D डेप्थ मैपिंग बढ़ाने के लिए सोनी का नया और बेहतर सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ नए आईफोन में बेहतर पोर्ट्रेट शॉट और AR ऐप एक्सपीरियंस मिलेगा।