iPhone 15 Series के बारे में लगातार पिछले कई महीनों से जानकारी सामने आ रही है। अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद आईफोन 15 सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल में ऐप्पल आईफोन 14 प्रो मॉडल वाले दो फीचर मिलने की उम्मीद है। नए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और डायनमिक आइलैंड (Dynamic Island) फीचर दिए जा सकते हैं। है। बता दें कि iPhone 14 Series को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।
टिप्स्टर ShrimpApplePro (@VNchocoTaco) ने कथित Foxconn कर्मचारी के वीबो पोस्ट के स्क्रीनशॉट के हवाले से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को ग्रीन, मिडनाइट, पिंक, Product (RED), स्टारलाइट और यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी एक रिपोर्ट में इन आईफोन को नए स्यान-ग्रीन कलर वेरियंट में लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली थी।
प्रीमियम आईफोन प्रो मॉडल की तरह होगा बेसिक मॉडल का लुक
रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल को ग्लॉसी की जगह फ्रॉस्टेड ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। नए फ्रॉस्टेड ग्लास बैक पैनल के साथ ये मॉडल देखने में प्रीमियम हंगे प्रो मॉडल की तरह दिखेंगे। इसके अलावा डायनमिक आइलैंड फीचर भी आईफोन 15 सीरीज में मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में ही यह फीचर दिया गया है। पहले भी कथित ऐप्पल कर्मचारी के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली थी।
अब, एक लेटेस्ट लीक में यह पता चला है कि आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिए जाएंगे। ऐप्पल ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नए यूरोपीय यूनियन की शर्तों और नियमों के चलते कंपनी नए मॉडल्स में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देगी। हालांकि, खबर है कि ऐप्पल सिर्फ कंपनी-सर्टिफाइड केबल के साथ ही फास्ट चार्जिंग और हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर की अनुमति देगी।
गौर करने वाली बात है कि आईफोन 14 और आईफोन 144 प्लस को ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, प्रोडक्ट (RED), स्टारलाइट और यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इन दोनों फोन की कीमत भारत में क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू होती है।
