iPhone 15 on Blinkit: लेटेस्ट ऐप्पल आईफोन 15 की बिक्री आज (22 सितंबर 2023) से भारत समेत दुनिया के 40 देशों में शुरू हो गई है। iPhone 15 Series के चारों फोन ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर शानदार ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अब ऐप्पल रीसेलर Unicorn info Solutions ने देश में ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज की डिलीवरी के लिए Blinkit के साथ साझेदारी की है।
10 मिनट में घर पहुंचेगा आईफोन 15
Zomato के मालिकाना हक वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिकिंट ने लेटेस्ट जेनरेशन आईफोन मॉडल्स को मिनटों में डिलीवर करने का वादा किया है। Blinkit पर आईफोन 15 सीरीज के दो मॉडल्स- iPhone 15 और iPhone 15 Plus को उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरू, पुणे और मुंबई में उपलब्ध है।
ब्लिंकिट के सीईओ और को-फाउंडर अल्बिंदर ढींडसा ने X (Twitter) पर लिखा, ‘नए आईफोन 15 अब ब्लिंकिट पर उपलब्ध हैं। हमने यूनिकॉर्न स्टोर के साथ पार्टनरशिप की है ताकि दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पुणे (फिलहाल) में यह सच हो सके। हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म होने पर गर्व है जो 10 मिनट में लॉन्च डे के दिन नया आईफोन आपके हाथों में पहुंचा सकता है।’
हालांकि, 2022 में आईफोन 15 के लिए कंपनी कोई कैशबैक ऑफर नहीं कर रही थी। लेकिन अब 2023 में iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ब्लिंकिट से नो-कॉस्ट ईएमआई, लो कॉस्ट ईएमआई और HDFC कार्ड के साथ 5000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर के साथ लिया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो भारत में आईफोन 15 को 128 जीबी बेस स्टोरेज वेरियंट के साथ 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 15 प्लस को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। बता दें कि ब्लिंकिट को 2022 में जोमैटो ने 4,447 करोड़ रुपये की डील में खरीद लिया था।
iPhone 15 Jio Offer
बात करें आईफोन 15 पर मिल रहे जियो ऑफर की तो रिलायंस के ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से फोन को लेने पर 6 महीने के लिए फ्री रिचार्ज मिलेगा। इस बारे में पूरी खबर और ऑफर्स यहां पढ़ें।
iPhone 15 Features
आईफोन 15 में 6.1 इंच डिस्प्ले और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को Dynamic Island फीचर के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों आईफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस भी दिया गया है।