iPhone 14 Series ने आखिरकार बाजार में दस्तक दे दी है। नए आईफोन में पिछली iPhone 13 Series की तुलना में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। ऐप्पल इवेंट में चार नए मॉडल लॉन्च किए गए जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। बात करें नए आईफोन 13 नॉन-प्रो मॉडल की तो इनमें पिछले साल वाले आईफोन 13 की तुलना में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। आईफोन 13 और आईफोन 14 में क्या-कुछ अलग है? क्या आईफोन 14 को खरीदना एक बेहतर विकल्प है? iPhone 13 और iPhone 14 में कौन सा फोन खरीदें? करते हैं कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर इन दोनों फोन की तुलना।
iPhone 14 vs iPhone 13 Price in India
आईफोन 14 स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मिडनाइट, ब्लू, स्टारलाइट, पर्पल और PRODUCT रेड कलर में आता है।
बात करें आईफोन 13 की तो आईफोन 14 लॉन्च के बाद इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये है। इसे देश में 79,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। आईफोन 13 के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 79,900 रुपये है। फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 99,900 रुपये में लिया जा सकता है। यह फोन स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू, ग्रीन, पिंक और PRODUCT रेड कलर में मिलता है।
iPhone 14 vs iPhone 13 Design
डिजाइन की बात करें तो आईफोन 14 और आईफोन 13 देखने में एक जैसे हैं। दोनों में ही घुमावदार किनारों के साथ फ्लैट फ्रेम दिया गया है। फोन की डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए चौंड़ी नॉच मिलती है। डिस्प्ले के चारों तरफ दिए गए बेज़ल पतले हैं। ग्लास बैक पैनल पर ड्यूल-कैमरा सेटअप है। दोनों ही हैंडसेट में स्क्वायर शेप वाले कटआउट के अंदर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। इनमें ऐल्युमिनियम फ्रेम के बांये किनारे पर वॉल्यूम बटन जबकि दांये किनारे पर पावर बटन दिए गए हैं।
ऐप्पल ने इस बार भी आईफोन मॉडल में लाइटनिंग पोर्ट दिया है जो निचले किनारे पर स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन कटआउट के बीच में मौजूद है।
आईफोन 14 का वजन करीब 172 ग्राम है जबकि आईफोन 13 का वजन 173 ग्राम है। दोनों आईफोन मॉडल IP68 रेटिंग के साथ आते हैं और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस हैं। कंपनी का कहना है कि 6 मीटर तक गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी ये खराब नहीं होते।
iPhone 14 vs iPhone 13 Display
डिस्प्ले की बात करें दोनों ही आईफोन मॉडल में 6.1 इंच ओलेड सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2532×1170 पिक्सल है। स्क्रीन ट्रू टोन, HDR सपोर्ट करती है। डिस्प्ले एक चौंड़ी नॉच के साथ आती है।
iPhone 14 vs iPhone 13 Performance and OS
आईफोन 14 में ऐप्पल का ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। बता दें कि पिछले साल आईफोन 13 प्रो मॉडल में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था जो 6 CPU कोर और 5 GPU कोर के साथ आता है।
वहीं आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिपसेट मिलता है लेकिन यह 6 CPU कोर और 4 GPU कोर के साथ आता है।
आमतौर पर ऐप्पल अपने फोन में मिलने वाली रैम की जानकारी नहीं देती है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी चारों नए आईफोन 14 मॉडल में 6 जीबी रैम दी गई है। बता दें कि पिछले साल नॉन-प्रो यानी आईफोन 13 में 4 जीबी रैम दी गई थी।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो आईफोन 14 स्मार्टफोन iOS 16 पर चलता है जबकि आईफोन 13 iOS 15 के साथ आता है। 2021 में आए आईफोन 13 को भी नया iOS 16 अपडेट इस साल मिलेगा।
iPhone 14 vs iPhone 13 Camera
दोनों आईफोन में रियर पर 12 मेगापिक्सल ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। नए मॉडल में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और वाइड अपर्चर के साथ बड़ा कैमरा सेंसर मिलता है।
इन फोन में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। एलईडी फ्लैश मॉड्यूल कैमरा मॉड्यूल के अंदर ही मौजूद है। सेल्फी के लिए दोनों आईफोन 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं जो नॉच में स्थित है। फ्रंट कैमरा अब ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।
आईफोन 14 में कई सारे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इनमें नया Action Mode भी शामिल है जिसे खासतौर पर चलने के दौरान बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस के लिए दिया गया है। ऐप्पल ने बेहतर परफॉर्मेंस और कम रोशनी में तस्वीरों की बेहतर डिटेलिंग के लिए Deep Fusion फीचर भी दिया है।
iPhone 14 vs iPhone 13 Battery
2022 में आए आईफोन में बेहतर बैटरी क्षमता मिलती है। ऐप्पल कभी भी अपने आईफोन मॉडल की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती है। लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि फोन से सिंगल चार्ज में वीडियो देखने के साथ 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंडर्ड वेरियंट में 3279mAh की बैटरी दी गई है। आईफोन 14, 20W फास्ट चार्जिंग, 15W MagSafe चार्जिंग और 7.5W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
iPhone 13 को लेकर दावा है कि बैटरी सिगल चार्ज में 19 घंटे तक चल जाती है। इसमें 3227mAh बैटरी होने की जानकारी है।
iPhone 14 vs iPhone 13: Which One is Best?
iPhone 14 में मिलने वाले अपग्रेड की बात करें तो कैमरा और बैटरी लाइफ पहले से बेहतर हुए हैं। आईफोन 14 में बड़े प्राइमरी सेंसर के साथ कुछ नए कैमरा फीचर्स भी हैं। यह फोन iOS 16 पर चलता है और इससे सिंगल चार्ज में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है। आईफोन 14 सीरीज में, 13 की तुलना में एक अतिरिक्त सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ए15 बायोनिक का फास्ट वर्जन मिलता है। बाकी सब स्पेसिफिकेशन्स आईफोन 13 वाले हैं।
आईफोन 14 में नया सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी है जो Emergency SOS के वक्त काम आएगा। यानी यूजर्स बिना नेटवर्क वाली जगहों में इमरजेंसी के समय सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए कॉन्टैक्ट कर पाएंगे। फिलहाल यह सर्विस अमेरिका और कनाडा में ही है और भारत में अभी इसे उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
