Apple ने दो दिन पहले अपनी नई आईफोन 14 सीरीज में 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। iPhone 14 Series में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पेश किए हैं। इसके साथ ही Apple Watch Series 8, Watch Ultra, Watch SE और AirPods Pro 2 से भी इवेंट में पर्दा उठाया गया। अब ऐप्पल के ये लेटेस्ट आईफोन भारत में 9 सितंबर, 2022 से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
ऐप्पल आईफोन 14 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग 9 सितंबर शाम 5.30 बजे देशभर में शुरू हो जाएगी। यूजर्स Apple.com, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर नए आईफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शिपिंग अगले हफ्ते देश में शुरू हो जाएगी और iPhone 14 Plus अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बताते हैं कि नए ऐप्पल आईफोन्स की भारत में कीमत और इनके फीचर्स के बारे में। साथ ही जानें इन्हें प्री-बुक करने का पूरा तरीका…
iPhone 14 Series Price in India
आईफोन 14 सीरीज की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है। जैसा कि हमने बताया कि आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो स्मार्टफोन 16 सितंबर से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 14 प्लस को 7 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।
| स्टोरेज ऑप्शन | आईफोन 14 | आईफोन 14 प्लस | आईफोन 14 प्रो | आईफोन 14 प्रो मैक्स |
| 128 जीबी | 79,900 रुपये | 89,900 रुपये | 1,29,900 रुपये | 1,39,900 रुपये |
| 256 जीबी | 89,900 रुपये | 99,900 रुपये | 1,39,900 रुपये | 1,49,900 रुपये |
| 512 जीबी | 1,09,900 रुपये | 1,19,900 रुपये | 1,59,900 रुपये | 1,69,900 रुपये |
| 1 टीबी | उपलब्ध नहीं | उपलब्ध नहीं | 1,79,900 रुपये | 1,89,900 रुपये |
iPhone 14 Series Offers
Apple.com/in से इच्छुक ग्राहक एचडीएफसी कार्ड के जरिए आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स लेने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक (6,000 रुपये तक) पा सकते हैं। इसके अलावा सभी आईफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। चुनिंदा आईफोन पर ऐप्पल 58,730 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
How to Order iPhone 14 Series Online
ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर शाम 5.30 बजे या इसके बाद विजिट करें। अब iPhone 14 या iPhone 14 Pro पेज पर जाएं।
सबसे ऊपर दांये कोने में View Pricing बटन पर क्लिक करें
अब iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max में से अपनी पसंद का फोन चुनें
अब अपने आईफोन 14 का कलर ऑप्शन चुनें
इसके बाद स्टोरेज ऑप्शन जैसे 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी या 1टीबी को चुनें
इसके बाद Add to Bag पर टैप करें
अगली स्टेप में अपनी शॉपिंग को रिव्यू करें
फिर Checkout और continue पर क्लिक करें
अब पेमेंट डिटेल एंट करें और एड्रेस डालें (ध्यान रहे अब आपको लॉगइन या साइनअप करने की जरूरत होगी)
पेमेंट पेज पर continue करें और प्रोसेस पूरा करें
पेमेंट सफल होने के बाद, आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा और आपको मेल में डिलीवरी डेट और दूसरी जानकारी मिल जाएंगी।
iPhone 14, 14 Plus Specifications
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में डिस्प्ले को छोड़कर अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो 6.1 इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इन डिवाइस में लास्ट-जेन A15 बायोनिक चिपसेट और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है। दोनों फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, iOS 16 और Face ID जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Specifications
आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रो मैक्स में 6.7 इंच स्क्रीन मिलती है। दोनों में 4nm बेस्ड A16 बायोनिक चिपसेट और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इन फोन में मिलने वाला Dynamic Island फीचर सबसे अहम खासियत है।
ऐप्पल आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी क्वाड-पिक्सल सेंसर, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
