iPhone 14 Series को इसी साल अगस्त-सितंबर के आसपास लॉन्च किया जाएगा। ऐप्पल की नई आने वाली आईफोन 14 सीरीज को लेकर लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 Series से सितंबर में पर्दा उठेगा। हाल ही में एक लीक में पता चला है कि नई आईफोन सीरीज को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक ऐप्पल ने नई सीरीज से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि इस साल क्यूपर्टिनो की कंपनी द्वारा iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone Pro Max लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
खबरों और लीक से आईफोन 14 सीरीज से जुड़ी काफी जानकारी का खुलासा पिछले कुछ महीनों में हुआ है। एक लेटेस्ट लीक में iPhone 14 Pro Max की एक डमी यूनिट को देखा गया था, जिससे आने वाले स्मार्टफोन के लुक का पता चला। @duanrui1205 नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर iPhone 14 Pro Max जैसी एक डिवाइस की फोटो पोस्ट की हैं।
iPhone 14 Pro Max Design
इस डमी डिवाइस से पता चला कि आईफोन 14 प्रो मैक्स में दो होल के साथ पिल-शेप डिजाइन मिलेगी। दावा है कि एक हो में फ्रंट कैमरा जबकि दूसरे में फेस आईडी होगा। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा लेंस मिलेंगे। खबरें के मुताबिक, इस साल के प्रो वेरियंट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड वेरियंट और आईफोन 14 मैक्स में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स अलग होंगे।
कैमरे के अलावा आईफोन 14 प्रो और नॉन-प्रो वेरियंट में इस साल कोई और फर्क नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ऐप्पल का नया CPU, 16 Bionic चिपसेट दिया जाएगा। वहीं आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में ए15 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए16 बायोनिक चिपसेट में पिछले ए15 प्रोसेसर की तुलना में कई अपग्रेड फीचर मिलेंगे। गौर करने वाली बात है कि आईफोन 13 सीरीज में ए15 बायोनिक चिपसेट ही दिया गया है।