iPhone 14 Pro lookalike LeEco S1 Pro: चीनी स्मार्टफोन कंपनी LeEco ने कुछ समय तक भारत में किफायती और प्रीमयम डिजाइन वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। लेईको ने देश में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी। अब चीन में कंपनी ने एक नया फोन LeEco S1 Pro लॉन्च किया है। यह हैंडसेट देखने में एकदम हाई-ऐंड iPhone 14 Pro जैसा है और इसमें नए Dynamic Island फीचर की झलक मिलती है। हालांकि, नए लेईको एस1 प्रो काफी किफायती है और 11000 रुपये से कम में आता है। हम आपको बताते हैं आईफोन 14 प्रो जैसे दिखने वाले नए लेईको फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
LeEco S1 Pro Design
लेईको एस1 प्रो स्मार्टफोन में आगे की तरफ पिल-शेप नॉच दी गई है ताकि फोन में iPhone 14 Pro जैसे डायनामिक आइलैंड फीचर की झलक मिल सके। कंपनी का कहना है कि इस पिल में, डायनामिक आइलैंड फीचर जैसे फंक्शन मिलेंगे। वहीं बात करें कैमरा मॉड्यूल की तो यह भी देखने में एकदम आईफोन 14 प्रो की तरह है। दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन जबकि बांयी तरफ सिम स्लॉट दिए गए हैं। हैंडसेट में नीचे की तरफ एक स्पीकर ग्रिल, माइक और चार्जिंग जैक दिया गया है।
LeEco S1 Pro Specifications
स्मार्टफोन की बात करें तो LeECo S1 Pro में 6.5 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी डिजाइन दी गई है। लेकिन फोन में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का ही प्राइमरी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में पिल-शेप नॉच डिस्प्ले पर मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। आईफोन 14 प्रो की तरह दिखने वाले इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
LeEco S1 Pro में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 12 nm Zhanrui T7510 चिपसेट मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई ह जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.5×75.6×9.5 मिलीमीटर और वज़न करीब 209 ग्राम है। यह फन ऐंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और Huawei Mobile Services के साथ आता है।
LeEco S1 Pro price
iPhone Talks की एक रिपोर्ट के मुताबिक, LeEco S1 Pro को चीन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 10,887 रुपये) है और यह टाइटेनियम ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।