iPhone 14, 14 Plus Price cut: Apple ने साल 2022 में लेटेस्ट iPhone 14 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज ने अब Flipkart Big Saving Days Sale में आईफोन 14 सीरीज को 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया है। बता दें कि आईफोन 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अगर आप भी आईफोन के लेटेस्ट फोन को लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है।

iPhone 14 के अलावा फ्लिपकार्ट से iPhone 14 Plus को भी छूट पर लिया जा सकता है। आईफोन 14 प्लस फ्लिपकार्ट पर अभी 71,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आपको बताते हैं फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर मिल रहे डिस्काउंट और डील के बारे में सबकुछ…

Flipkart Big Saving Days Sale: iPhone 14, iPhone 14 Plus Discount

आईफोन 14 के सभी वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 14,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आईफोन 14 खरीदने वाले ग्राहक ICICI Credit Card ट्रांजैक्शन के साथ 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। बैंक ऑफर के साथ आईफोन 14 को फ्लिपकार्ट से 64,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है।

बात करें आईफोन 14 प्लस की तो इस फोन को 16,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ICICI Credit Card ट्रांजैक्शन के जरिए 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर लेने का मौका है। इसका मतलब है कि iPhone 14 Plus को 71,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है।

Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus Features

iPhone 14 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 460ppi और रेजॉलूशन 2532 × 1170 पिक्सल है। वहीं आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2778 × 1284 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 458 पीपीआई है। ऐप्पल ने इन डिवाइस में Super Retina XDR डिस्प्ले दी है और इनमें सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी है।

आईफोन 14 सीरीज स्मार्टफोन में ऐप्पल A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इन स्मार्टफोन में iOS 16 पहले से इंस्टॉल आता है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ऐप्पल आईफोन से डॉल्बी विज़न के साथ HDR वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। आईफोन 14 और 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल TrueDepth फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं और 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। ये आईफोन MagSafe टेक्नोलॉजी और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।