Motorola G73 5G Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। G-Series का नया हैंडसेट Moto G73 5G एक फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा, 13 5G बैंड, स्टीरियो स्पीकर्स और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स के साथ आता है। मोटो जी73 5जी देश का पहला ऐसा फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर के साथ आता है। आपको बता रहे हैं नए Motorola स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Moto G73 5G Price in India
मोटो जी73 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू और लूसेंट व्हाइट कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 16 मार्च से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
लॉन्च ऑफर की बात करें तो चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI और ऐक्सिस बैंक कार्ड के फोन को 3 व 6 महीने के लिए 3,167 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा मोटो के इस फोन के साथ 5050 रुपये के रिलायंस जियो,चुनिंदा रिचार्ज पर 4000 रुपये का कैशबैक और 1050 रुपये की कीमत वाले Myntra व Zoomin पार्टनर ऑफर भी मिलेंगे।
Moto g73 5G specifications
मोटो जी73 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। मोटोरोला का यह फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है।
मोटो जी73 5जी में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। मोटो के इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 78 मेगापिक्सल 118 डिग्री अल्ट्रा-वाइड ऐंगल ऑटो-फोक कैमरा है जो डेप्थ सेंसिंग के साथ आता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
Moto G73 5G स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.42 x 73.84 x 8.29 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। हैंडसेट स्प्लैस रेजिस्टेंट (IP52) रेटिंग के साथ आता है। मोटो का यह स्मार्टफोन 5G,ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो TurboPower 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।