iPhone 14 से ऐप्पल ने इसी महीने पर्दा उठाया था। नया आईफोन 14 स्मार्टफोन पिछले साल आए iPhone 13 जैसा ही है और दोनों जेनरेशन के हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स में बहुत कम फर्क है। आईफोन 13 स्मार्टफोन को आने वाली Flipkart Big Billion Days सेल में 49,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं iPhone 14 स्मार्टफोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। हम आपको बता रहे हैं आईफोन 14 और आईफोन 13 में क्या फर्क है…

iPhone 13 vs iPhone 14 Display

आईफोन 13 और आईफोन 14 में 6.1 इंच डिसप्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इन दोनों फोन में Retina XDR OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका मतलब है कि दोनों फोन में एक जैसी डिस्प्ले क्वॉलिटी मिलती है। ऐप्पल ने ‘Dynamic Island’ नॉच को प्रो मॉडल में ही दिया गया है जिसका मतलब है कि आईफोन 13 और आईफोन 14 में पुरानी नॉच ही मिलेगी।

iPhone 13 vs iPhone 14 Design

आईफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज में फर्क की बात करें तो रियर पर कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन अलग है। आईफोन 14 को नए रंगों में उपलब्ध कराया गया है।

iPhone 14 का डाइमेंशन 146.7 x 71.5 x 7.8 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है। वहीं आईफोन 13 का डाइमेंशन 146.7 x 71.5 x 7.7 मिलीमीटर और वजन 174 ग्राम है। दोनों ही आईफोन IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं।

iPhone 13 vs iPhone 14 Performance

आईफोन 13 और आईफोन 14 में ऐप्पल का ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। लेकिन चिपसेट में थोड़ा फर्क है। पिछले साल ऐप्पल ने ए15 चिपसेट को दो वेरियंट में लॉन्च किया था। और प्रो मॉडल में मौजूद ए15 चिपसेट को अतिरिक्त GPU कोर के साथ लॉन्च किया था।

नए आईफोन 14 में कंपनी ने आईफोन 13 वाला ही ए15 चिपसेट दिया गया है लेकिन अतिरिक्त GPU Core के साथ। सॉफ्टवेयर की बात करें तो आईफोन 13 और आईफोन 14 स्मार्टफोन iOS 16 के साथ आता है।

iPhone 13 vs iPhone 14 Camera

आईफोन 13 और आईफोन 14 में रियर पर ड्यूल-टोन फ्लैश मॉड्यूल के साथ 12मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। दोनों फोन में ऐप्पल के FaceID सिस्टम के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone 13 vs iPhone 14 Battery

आईफोन 13 को 3240mAh की बैटरी दी गई थी जबकि आईफोन 14 थोड़ी सी बड़ी 3279mAh की बैटरी के साथ आता है। दोनों आईफोन में एकजैसी चार्जिंग स्पीड, यूएसबी पावर डिलीवरी 2.0, 15W पर MagSafe वायरलेस चार्जिंग और 7.5W पर Qi वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ऐप्पल आधिकारिक तौर पर बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं देती है।

iPhone 13 vs iPhone 14 Price

आईफोन 13 स्मार्टफोन 69,900 रुपये में आता है वहीं आईफोन 14 स्मार्टफोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि Flipkart Big Billion Days Sale में आईफोन 13 को 49,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाली फेस्टिव सीजन सेल में आईफोन 13 को और भी ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।