Intex ने लॉयन्स सीरीज का अपना पहला स्मार्टफोन ‘Aqua Lions’ 3जी लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत सिर्फ 4999/- रुपए है। यह फोन सफेद, स्लेटी और शैंपेन कलर में उपलब्ध होगा। Intex ने फोन का नाम अपनी इंडियन प्रीमिय लीग टीम (आईपीएल) गुजरात लॉयन्स के नाम पर एक्वा लॉयन्स रखा है। Aqua Lions की कम कीमत को देखते हुए इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Read Also: Samsung का ऑफर, 1 रुपये देकर 43000 का स्‍मार्टफोन ले जा सकते हैं घर

फोन में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है। फोन का वजन 172 ग्राम है। 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वार्डकोर प्रोसेसर के साथ फोन में 1 जीबी रैम और 8जीबी रोम दी गई है। Intex Aqua 3G में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और ड्यूअल फ्लैश है। फोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 के प्लेटफॉर्म पर रन करता है। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक फोन की 3500mAh बैट्री 6-8 घंटे का टॉकटाइम देती है जबकि स्टैंडबाय मोड पर इसे 20 दिन तक चलाया जा सकेगा। फोन में दिया गया ‘Battery Saver’ ऑप्शन बैट्री के खर्च को 50 प्रतिशत तक कम कर देगा।

Read Also: 888 रुपए का Docoss X1 या Freedom 251: जानें क्‍यों शक के घेरे में हैं ये बेहद ‘सस्ते’ स्‍मार्टफोन

Intex Aqua Lions खरीदने वालों को गुजरात लॉयन्स का ऑफिशियल एप इनबिल्ट मिलेगा। इस एप की मदद से यूजर आईपीएल के लाइव अपडेट्स ले सकेंगे। इसके अलावा फोन में प्री लोडेड 21 भारतीय भाषाएं मिलेंगी। Intex Technologies के मोबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कैलिरोना ने कहा, “गुजरात लॉयन्स के साथ Intex ने क्रिकेट और यूथ के साथ अपना जुड़ाव और बढ़ा लिया है। लॉयन्स सीरीज युवा ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी।”