घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी इंटेक्स ने दो नए स्मार्टफोन Aqua Q8 और Cloud S9 अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किए हैं। जहां इंटेक्स के Aqua Q8 की कीमत 4200 रुपए है, वहीं कंपनी ने इंटेक्स क्लाउड एस9 की कीमत 6499 रुपए रखी है। दोनों ही फोन जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि कंपनी का क्लाउड एस9 स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है, इस तरह आप आसानी से इसमें रिलायंस जियो का 4जी सिम चला सकते हैं।
Aqua Q8 के फीचर्स:
इंटेक्स के एक्वा क्यू8 स्मार्टफोन में 4.5 इंच (480×854 पिक्सल) की डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 219ppi है। एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले इस फोन में 1.2GHz का क्वाडकोर स्पेक्ट्रम SC7731C प्रोसेसर दिया गया है। पोन में 1 जीबी की रैम है और 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हालांकि मैमोरी को 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश भी दी गई है। फोन में 1650mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, जीपीआरएस, GPS, जैसे सुविधाएं दी गई है। इंटेक्स एक्वा क्यू8 ब्लैक, शैंपेन और व्हाइट कलर में मिलेगा।
वीडियो मे देखिए, जियो सिम खरीदने का ये है तरीका
[jwplayer fTiRNaIf-gkfBj45V]
Read Also: फॉलो करें ये 5 स्टेप्स और किसी भी डोंगल में चलाएं रिलायंस Jio 4जी सिम
Cloud S9 के फीचर्स:
इंटेक्स के क्लाउड एस9 स्मार्टफोन में 5.5 इंच (720×1280 पिक्सल) की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 267ppi है। 1.3GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर वाला यह फोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 2 जीबी की रैम है और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी सपोर्टेड इस फोन में 3650mAh की बैटरी दी गई है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह रिलायंस जियो समेत दूसरे 4जी सिम सपोर्ट करेगा।