Internet Users in India: भारत में डिजिटल क्रान्ति रुकने के फिलहाल कोई संकेत नहीं है। जी हां, देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और इससे पता चलता है कि देश में बहुत सारे कामों के लिए डिजिटल मीडियम का इस्तेमाल किया जा रहा है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की लेटेस्ट टेलिकॉम सब्सक्राइबर रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है।
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 के आखिर में भारत में 936.16 मिलियन यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे थे। सिर्फ तीन महीने में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में करीब 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। मोबाइल ब्रॉडबैंड के जरिए वायरलेस इंटरनेट यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा करीब 897.59 मिलियन है। लेकिन वायर्ड ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है और इसके 38.57 मिलियन कनेक्शन हैं।
सबसे ज्यादा इजाफा ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में हुआ है। कुल ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स की संख्या पिछली बार के मुकाबले 904.54 मिलियन रही जो पिछी तिमाही की तुलना में 2 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं पुरानी टेक्नोलॉजी पर चलने वाले Narrowband कनेक्शन में 31.6 मिलियन में कमी आई क्योंकि अधिकतर भारतीय अब हाई-स्पीड डेटा प्लान चाहते हैं।
बैंडविड्थ की यह बढ़ती मांग अब शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है। शहरों में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या जहां लाखों में रही वहीं साल के आखिर में देश के कुल टेलीफोन यूजर बेस में ग्रामीण भारत की हिस्सेदारी 44% से अधिक थी। 527.77 मिलियन ग्रामीण निवासी डिजिटल रूप से जुड़े हुए थे, ग्रामीण टेली-घनत्व (rural tele-density) लगभग 59 प्रतिशत तक पहुंच गया।
एक वायरलेस यूजर का औसत राजस्व (ARPU) तिमाही-दर-तिमाही लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 152.55 रुपये हो गया, जो पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है। पोस्टपेड मोबाइल ARPU खासतौर से मजबूत होकर 189 रुपये प्रति माह पर रहा।
इससे पहले फरवरी में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि किस तरह भारतीय इंटरनेट इसतेमाल कर रहे हैं। Internet and Mobile Association of India और Kantar की एक स्टडी में पता चल था कि 86 प्रतिशत भारतीय इंटरनेट यूजर्स OTT वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे Netflix, Prime Video और Spotify का मजा लेते हैं। कुल डिजिटल एंटरटेनमेंट में से करीब आधे ग्राहक ग्रामीण इलाकों से हैं।