Instagram Picture-in-Picture Mode: इंस्टाग्राम पर जल्द एक नया फीचर आ सकता है। जी हां, Meta के मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस नए फीचर को टेस्ट किया जा रहा है जिससे यूजर्स एक छोटी सी फ्लोटिंग विंडो में Reels देख पाएंगे। इंस्टा ऐप बंद होने पर Youtube की तरह Picture-in-Picture मोड इनेबल हो जाएगा। यानी यूजर्स अपनी डिवाइस पर शॉर्ट वीडियोज देखने के दौरान, मल्टीटास्किंग भी कर पाएंगे।

इस फीचर को सबसे पहले Threads पर ऐप रिसर्चर Radu Oncescu ने स्पॉट किया था। इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने TechCrunch के साथ बातचीत में यह पुष्टि की है कि नए फीचर को अभी उन चुनिंदा इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है जो इस लिमिटेड टेस्ट का हिस्सा हैं। अगर आपके अकाउंट में नया Reels PiP मोड उपलब्ध है तो आपको ‘Try picture in picture’ नाम से एक पॉप-अप दिखेगा। इंस्टाग्राम ऐप बंद करने के बाजद अपनी डिवाइस पर फ्लोटिंग विंडो में रील्स देखने के लिए इस फीचर को टर्न ऑन कर लें।

Surya Grahan 2025 Date: रात 10.59 बजे लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कब, कहां और कैसे देखें

इस फीचर के आने के बाद ऐप टाइम बढ़ने के अलावा, Instagram Reels Picture-in-Picture मोड के साथ वीडियो टाइम स्पेंड भी बढ़ सकता है। नए फीचर के साथ उन क्रिएटर्स को भी मदद मिल सकती है जो लंबी रील्स पोस्ट करते हैं और अब यूजर्स मैसेज करते वक्त, कैब सर्च करते समय या बैकग्राउंड में अन्य ऐप इस्तेमाल करने के साथ-साथ इन Reels को देख पाएंगे।

₹200 से कम में Airtel, Jio और Vi के बेस्ट रिचार्ज प्लान: अनलिमिटेड कॉल और डेटा फ्री

अगर आप इंस्टाग्राम रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को बंद करना चाहते हैं, तो बस रील देखते समय नजर आने वाले तीन-डॉय मेन्यू पर टैप करें और “पिक्चर इन पिक्चर” नामक टॉगल को बंद कर दें। जैसा कि हमने बताया इंस्टाग्राम सीमित संख्या में लोगों के साथ नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड सभी के लिए उपलब्ध होगा या नहीं।

कुछ महीने पहले, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वे जल्द ही रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पेश करेंगे, जिसमें पूछा गया था, “इंस्टाग्राम में टिकटॉक और यूट्यूब की तरह PIP फीचर कब लॉन्च होगा?” YouTube और टिकटॉक जैसे ऐप्स को पिछले कुछ समय से पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के लिए सपोर्ट है।