Instagram reels app: भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद अब धीरे-धीरे इंस्टाग्राम रील्स उसकी जगह ले रहा है। अप्रैल तक इंस्टाग्राम रील्स के 10 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं, जिसका मतलब है अब यूजर्स टिकटॉक की तरह इंस्टाग्राम रील्स को स्क्रॉल्स करते नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी रील्स बनाना चाहते हैं तो आज हम कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कुछ खास ऐप्स मौजूद हैं, जो न तो रील्स पर वॉटरमार्क देंगे, बल्कि कई ऐसे इफेक्ट्स भी देंगे। इससे न सिर्फ रील्स आकर्षक बनेगी, बल्कि वह ढेरों लाइक प्राप्त कर सकेगी। इतना ही नहीं, इन एप्स को मुफ्त में इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे पहले हम इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिये यूजफुल गैजेट के बारे में बता चुके हैं।

Instagram reels app: VN Video Editor

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए अच्छे रील्स मेकर ऐप को खोज रहे हैं तो VN Video Editor एक अच्छा विकल्प है। यह आईओएस और एंड्रॉयड ओएस के लिए उपलब्ध है। यह ऐप फ्री है और यह रील्स पर किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं देता है। साथ ही इसमें एडिटिंग और एक्सपोर्टिंग के दौरान कोई भी वीडियो और बैनर भी नजर नहीं आता है। इसमें मल्टी ट्रैक एडिटिंग टूल्स, कर्व शिफ्टिंग और वीडियो इफेक्ट्स भी शामिल किए गए हैं। साथ ही इसमें म्यूजिक लाइब्रेरी और स्पीड को कम व ज्यादा करने का भी फीचर दिया गया है।

instagram reels app: InShot

रील्स वीडियो बनाने के लिए दूसरा लोकप्रिय ऐप InShot है। इसमें कस्टम आस्पेक्ट रेश्यो हैं। इसमें वर्टिकल रील्स वीडियो तैयार की जा सकती है, जो मोबाइल स्क्रीन पर एकदम फिट बैठेगी। इसके अलावा यूजर्स इसमें टेक्स्ट को भी शामिल कर सकेंगे, इसके अलावा कलर इफेक्ट्स भी डाल सकेंगे और स्थानीय म्यूजिक को भी शामिल कर सकेंगे। साथ ही इसमें वीडियो एडिटिंग के ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही यह ऐप वीडियो को छोटा करने, क्रॉप करने और जूम करने का फीचर देती है। इस ऐप की मदद से एनिमेटेड स्टिकर और इमोजी को शामिल कर सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपयोगी साबित होगा।

instagram reels app: FilmoraGo

FilmoraGo एक अन्य बेहतरीन एडिटिंग ऐप्स है, जिससे मदद से आप अपनी वीडियो को एडिट करके उसे रील्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए है। इसमें रील्स यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेक्स्ट टूल्स और कुछ खास फिल्टर्स टूल्स दिए गए हैं। इसमें वीडियो को ट्रिम करना, वॉयस ओवर लगाना और वीडियो को क्रॉप करने का फीचर भी दिया गया है।