Instagram Messenger Rooms: Facebook के फोटो-वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपने एप में मैसेंजर रूम्स फीचर को इंटीग्रेट कर दिया है। Coronavirus Lockdown में लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉलिंग का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स की इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय पहले फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स फीचर को रोल आउट किया था और अब इंस्टाग्राम में भी यह फीचर आ गया है।

Instagram Messenger Rooms फीचर जुड़ जाने के बाद अब यूजर मैसेंजर रूम्स इंटीग्रेशन के जरिए 50 लोगों से एक-साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे। इंस्टाग्राम ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।

 Instagram Messenger Rooms
Instagram Messenger Rooms: ऐसे इस्तेमाल करें इंस्टाग्राम का नया फीचर (फोटो- ट्विटर/instagram)

How to create Instagram Messenger Rooms

यदि आप भी इंस्टाग्राम पर मैसेंजर रूम्स को क्रिएट कर एक-साथ 50 लोगों से बात करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। बता दें की तरीका काफी सरल है।

स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें और फिर इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को खोलने के लिए ऊपर की तरफ दाहिनी ओर दिख रहे आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद मैसेंजर रूम्स आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मैसेंजर रूम का फीचर आपके नाम के नीचे ही लिखा नज़र आएगा, इसपर टैप करें और जिनके साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं नीचे दी गई लिस्ट में से अपने फ्रेंड्स को सिलेक्ट कर उन्हें रूम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट करें।

याद दिला दें कि फेसबुक ने पिछले महीने मैसेंजर रूम्स फीचर को रोल आउट करना शुरू किया था। यदि आप भी Facebook के इस खास फीचर से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

COVID-19 India Tracker Live: ऐसे पाएं Corona संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी

Infinix Hot 9 Series के दमदार स्मार्टफोन्स भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, तस्वीर आई सामने, जानें जरूरी डिटेल्स