Instagram Lite को भारत समेत 170 देशों में लॉन्च कर दिया है। यह इंस्टाग्राम लाइट वेरियंट धीमी इंटरनेट स्पीड पर काम करेगा या कम जीबी रैम वाले फोन पर भी काम करेगा। यानी जो लोग पुराने स्मार्टफोन या किफायती स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। अब वे भी इंस्टाग्राम ऐप का बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एप अभी एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है।
Instagram Lite मोबाइल फोन में इंस्टॉल होने के लिए सिर्फ 2एमबी स्पेस की खपत करता है। दरअसल, दुनिया के बहुत से देशों में तेज इंटरनेट स्पीड उपलब्ध नहीं है, तो यह ऐप उन लोगों के लिए बड़ा ही फायदेमंद साबित होगा। आइये जानते हैं इंस्टाग्राम लाइट ऐप की खूबियां।
Instagram के स्टैंडर्ड वर्जन का साइज 30एमबी है, जबकि लाइट का सिर्फ 2एमबी
इंस्टाग्राम के साधारण वर्जन का साइज 30 एमबी है, जबकि लाइट वेरियंट का साइज सिर्फ 2 एमबी है। लाइट वर्जन की बदौलत अब लोग स्लो इंटरनेट के बावजूद इंस्टाग्राम टीवी देखने के साथ ही रील्स भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं फोटो व वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
Instagram Lite में GIF और स्टीकर भी मिलेंगे
इंस्टाग्राम लाइट में शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स का विकल्प मिलेगा, जो कंपनी ने टिकटॉक का स्थान लेने के लिए तैयार किया है। साथ ही इसमें कई एनिमेशन हटा दिए हैं ताकि लाइट वर्जन आसानी से काम कर सके लेकिन जीआईएफ और स्टीकर का आनंद लिया जा सकता है।
अंग्रेजी वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम लाइट एप को दोबारा उसी एप की जगह लॉन्च किया गया है, जिसे मूल रूप से 2018 में लॉन्च किया गया था और जिसे पिछले साल प्ले स्टोर से लिया गया था। भारत में दिसंबर 2020 में नए इंस्टाग्राम लाइट एप का परीक्षण शुरू हुआ था।