इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर “Add Your” ऐप में जोड़ दिया है। इसके जुड़ जाने से अब हर कोई अपना स्टोरी का लिंक शेयर कर सकता है। इस फीचर से ऐड योर नामक स्टिकर लगाकर अपनी स्टोरी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा केवल एक निश्चित फॉलोवर्स वाले अकाउंट पर या वेरिफाई अकाउंट पर ही दी गई थी। हालांकि अब इंस्टाग्राम ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए इस फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। इंस्टाग्राम के अपडेट के अनुसार अब कोई भी अपने स्टोरी में लिंक शेयर कर सकता है।
प्रभावी रूप से यह स्टिकर अन्य लोगों के लिए अपनी स्वयं की कहानियां अपलोड करने के लिए एक संकेत के रूप में कार्य करता है। जब आप स्टिकर पर टैप करते हैं तो इंटरफ़ेस उन सभी को प्रदर्शित करेगा जिन्होंने थ्रेड में योगदान दिया है और आप वहां से उनकी कहानियां देख सकते हैं।
ऐसे कर सकते आप इस फीचर का इस्तेमाल
- इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में कंटेंट अपलोड करें और फिर स्टोरी क्रिएट करें।
- नैविगेशन में आपको एक स्टिकर टूल दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- यहां “लिंक” स्टिकर पर टैप करें, अब जिस लिंक को शेयर करना चाहते हैं उसका यूआरएल टाइप करें।
- यूआरएल टाइप करने के बाद आपको “Done” पर करना होगा।
- आप स्टिकर को अपनी स्टोरी पर कहीं भी रख सकते हैं और इसके कलर वैरिएशन के लिए स्टिकर पर टैप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नए फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ लॉन्च होगी Maruti Suzuki Celerio, ईंधन की होगी बचत
ये नहीं कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
इंस्टाग्राम के घोषणा की है कि नए खाते और ऐसे यूजर जो बार-बार अभद्र भाषा और गलत सूचना, या अन्य कंटेंट साझा करते हैं, वे इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उनके पास लिंक स्टिकर तक पहुंच नहीं होगी। इंस्टागाम के अनुसार, यह सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के तहत आता है। बता दें कि ऐप ने अपने उपयोगकर्ताओं को दिवाली के लिए अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तीन नए स्टिकर भी लॉन्च किए हैं। जब भी लोग स्टिकर का उपयोग करके कहानियां पोस्ट करेंगे, तो ये दिवाली विशेष बहु-लेखक कहानी में उनके अनुयायियों को भी दिखाई देंगी।