Infinix ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरा सेटअप दिया गया है। ज़ीरो अल्ट्रा में 8 जीबी रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इनफिनिक्स की इस डिवाइस में 4500mAh की बैटरी, 180W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

रिटेल बॉक्स में कंपनी ने इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा के साथ GaN चार्जर भी दिया है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…

Infinix Zero Ultra Price

इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 520 डॉलर (करीब 42,500 रुपये) है।

Infinix Zero Ultra Specifications

इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया गया है।

ज़ीरो अल्ट्रा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए माली G68 GPU मिलता है। इनफिनिक्स का यह फोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो लेटेस्ट इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS और 1/1.22-इंच सेंसर साइज़ के साथ 200MP कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल अल्टा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडससेट में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नए इनफिनिक्स फोन को पावर देने के लिए 180W Thunder Chrage फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर सेटअप मौजूद है।

इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा को कॉसलाइट सिल्वर और जेनेसिस नॉयर कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन का वज़न 231 ग्राम है। कॉसलाइट सिल्वर वेरियंट का डाइमेंशन 165.50×74.50×8.76 मिलीमीटर है जबकि जेनेसिस नॉयर का डाइमेंशन 165.50 × 75.08 × 9.16 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।